CoronaCrisis: यूरोपीय आयोग ने 1.85 खरब यूरो के पैकेज का प्रस्ताव दिया

इटली और स्पेन इसके प्रमुख लाभकर्ता होंगे.

Publish: May 28, 2020, 07:18 AM IST

Photo: AFP
Photo: AFP

यूरोपीय संघ के कार्यकारी निकाय यूरोपीय आयोग ने कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हुई सदस्य देशों की अर्थव्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लाने के लिए 1.85 खरब डॉलर के बहाली पैकेज का प्रस्ताव पेश किया है. इससे यूरोपीय संघ के सदस्य देशों की अर्थव्यवस्थाओं को कोरोना वायरस से जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने में मदद मिलेगी. इस प्रस्तावित पैकेज को ‘नेक्स्ट जेनरेशन ईयू’ का नाम दिया गया है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार यूरोपी आयोग ने एक बयान में कहा, “आयोग आज एक बहाली पैकेज का प्रस्ताव रख रहा है. इसे ‘नेक्स्ट जेनरेशन ईयू’ का नाम दिया गया है. यह लंबे समय के लिए फिर से निर्धारित किए गए यूरोपीय संघ के बजट का हिस्सा होगा. यह बहाली पैकेज कुल 1.85 खरब यूरो का होगा. इससे हमारी अर्थव्यवस्था को पटरी पर आने में मदद मिलेगी और यह सुनिश्चित करेगा कि यूरोप वापस से उठ खड़ा हो.”

फ्रांस की न्यूज एजेंसी एएफपी ने ट्वीट किया कि इस पैकेज के मुख्य लाभकर्ता इटली और स्पेन होंगे. यूरोपीय संघ के सदस्य इन दोनों देशों ने कोरोना की सबसे बुरी मार सही है.

 

इटली के प्रधानमंत्री ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए इस बहाली पैकेज को यूरोपीय संघ की तरफ बहुत अच्छा संकेत बताया है.