Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदा
केएल राहुल ने ग्लेन मैक्सवेल की बॉल पर छक्का मारकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया।

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर, फाइनल में जगह बनाई है। भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 84 रनों की पारी खेली। भारत ने इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया से 2023 वर्ल्ड कप की फाइनल की हार का बदला लिया। भारत ने आज सेमीफाइनल में हराकर ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर दिया है।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 264 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली। वहीं स्टीव स्मिथ ने 73 रनों की पारी खेली, जबकि कैरी ने 61 रन बनाए। वहीं ट्रेविस हेड ने 39 और लाबुशेन ने 29 रनों की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके।
भारत की ओर से विराट कोहली ने रन चेज में 3 बड़ी साझेदारियां कीं। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 91, अक्षर पटेल के साथ 44 और केएल राहुल के साथ 47 रन जोड़े। इन्हीं पार्टनरशिप ने रन चेज को आसान बनाया। आखिर में हार्दिक पंड्या ने तेजी से 28 रन बनाए और केएल राहुल ने छक्का मारकर जीत दिलाई। वे 42 रन बनाकर नाबाद लौटे। केएल राहुल ने ग्लेन मैक्सवेल की बॉल पर छक्का मारकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया।