PPE घोटाले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा

वायरल ऑडियो में PPE kit के लिए पांच लाख रुपए दलाली की बात, स्वास्थ्य विभाग निदेशक अजय गुप्ता गिरफ्तार

Publish: May 28, 2020, 07:50 AM IST

Photo courtesy : assianet news
Photo courtesy : assianet news

हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष ने पीपीई घोटाला सामने आने के बाद इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश में पीपीई घोटाले का मामला उजागर होने के बाद बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल पर घोटाले में संलिप्त होने के आरोप लग रहे थे। बुधवार को बिंदल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा भेजा है। बीते दिनों प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अजय गुप्ता की एक ऑडियो वायरल हुई थी जिसमें करोडों रुपयों की लेन-देन की बातें हो रही थी, बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

गुजरात में वेंटिलेटर घोटाला होने की खबरों की बीच अब हिमाचल प्रदेश से पीपीई घोटाले की बात सामने आ रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अजय गुप्ता की एक ऑडियो वायरल हो रही है जिसमें वे कथित तौर पर पीपीई किट के खरीददारी को लेकर डील कर रहे थे। बता दें कि हिमाचल में मोहाली के एक फर्म को पांच हजार पीपीई किट बनाने का आर्डर दिया गया है जबकि टेंडर प्रक्रिया में देशभर के 40 विभिन्न कंपनियों ने हिस्सा लिया था।

वायरल ऑडियो में इन्हीं किट के लिए पांच लाख रुपए दलाली की भी बात कही जा रही थी। मामला सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने अपने ऊपर उंगली उठता देख राष्ट्रीय अध्यक्ष को त्यागपत्र सौंपा है। बिंदल ने कहा कि उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने जेपी नड्डा को लिखे पत्र में कहा, 'इस प्रकरण का प्रदेश बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है। इसे पार्टी से जोड़ना सरासर गलत है और इस संकट काल मे पार्टी के द्वारा की गई समाजसेवा का भी अपमान है। मैं केवल उच्च नैतिक मूल्यों के आधार पर इस्तीफ़ा दे रहा हूं। बहरहाल उनकी इस्तीफ़ा अभी स्वीकार नहीं किया गया है वहीं सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गयी है कि उनके इस्तीफे को मंजूर किया जाएगा या नहीं?'