Rajnath Singh : चीन को जवाब देने के लिए सेना रहे तैयार

India China Standoff : सरकार ने जल, थल व एयर तीनों सेनाओं को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया

Publish: Jun 22, 2020, 04:34 AM IST

भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल पर चल रहे सीमा विवाद को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को सेना प्रमुखों के साथ बैठक की है। इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवाने, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान रक्षा मंत्री ने सीमा पर चल रहे ताजा गतिविधियों की समीक्षा की वहीं उन्होंने सेना को पूरी छूट दी है। मीडिया सूत्रों के अनुसार बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि चीन एलएसी पर तनाव बढ़ाता है तो उसी भाषा में उसे जवाब दिया जाएगा।

बीते सोमवार को भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच हिंसक झड़प के बाद भारतीय सेना पूरी तरह से मुस्तैद है। सरकार ने जल, थल व एयर तीनों सेनाओं को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। इस बाबत भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार सुबह 11 बजे एक बार फिर से तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्ष समेत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ बैठक की है। इस समीक्षा बैठक के दौरान सिंह ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों से गलवान घाटी के ताजा हालातों की जानकारी ली है। इस दौरान निर्णय लिया गया कि भारत सीमा पर तनाव नहीं बढ़ाएगा लेकिन अगर चीनी सैनिकों ने तनाव बढ़ाने की कोशिशें की तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की इस इस बैठक को भारतीय सुरक्षा की दृष्टि से अहम माना जा रहा है। वे इसके पहले बुधवार को भी तीनों सेनाप्रमुख व सीडीएस के साथ बैठक कर चुके हैं। बता दें कि गलवान घाटी में सोमवार 15 जून की रात लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारतीय व चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस दौरान भारत के 20 जवान शहीद हुए थे वहीं मीडिया रिपोर्ट्स बता रहे हैं कि चीन के 30 से 40 सैनिक मारे गए हैं। इस घटना के बाद देशभर के लोगों का चीन के खिलाफ गुस्सा फूटा है। विपक्ष ने घटने पर प्रधानमंत्री के साथ खड़े होने की बात कही है। मामले पर प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी।