BJP सरकार ने देश के वीर बेटे की गोली मारकर जान ले ली, लेह में पूर्व सैनिक की हत्या पर बरसे राहुल गांधी

पिता फौजी, बेटा भी फौजी, जिनके खून में देशभक्ति बसी है। फिर भी बीजेपी सरकार ने देश के वीर बेटे की गोली मारकर जान ले ली, सिर्फ इसलिए क्योंकि वो लद्दाख और अपने अधिकार के लिए खड़ा था: राहुल गांधी

Updated: Sep 30, 2025, 04:02 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख के लेह में हुई हिंसा में एक पूर्व सैनिक के मारे जाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रशासित प्रदेश के लोगों साथ धोखा किया है। उन्होंने ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को हिंसा और डर की राजनीति बंद करके संवाद करना चाहिए तथा हिंसा की न्यायिक जांच होनी चाहिए।

दरअसल, बीते 24 सितंबर को हुई हिंसा में कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक त्सावांग थारचिन की भी मौत हो गई थी। राहुल गांधी ने 'एक्स' पर थारचिन के पिता का एक वीडियो साझा किया। राहुल गांधी ने पोस्ट किया, 'पिता फौजी, बेटा भी फौजी, जिनके खून में देशभक्ति बसी है। फिर भी बीजेपी सरकार ने देश के वीर बेटे की गोली मारकर जान ले ली, सिर्फ इसलिए क्योंकि वो लद्दाख और अपने अधिकार के लिए खड़ा था।'

उन्होंने कहा, 'पिता की दर्द भरी आंखें बस एक सवाल कर रही हैं- क्या आज देशसेवा का यही सिला है?' नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'हमारी मांग है कि लद्दाख में हुई इन हत्याओं की निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी ही चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।'
उन्होंने कहा, 'मोदी जी, आपने लद्दाख के लोगों को धोखा दिया है। वो अपना हक मांग रहे हैं, संवाद कीजिए - हिंसा और डर की राजनीति बंद कीजिए।'

मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने कहा, 'लद्दाख का दुःख पूरे देश का दुःख है।  शहीद त्सेवांग थरचिन ने कारगिल युद्ध में भारत माता के प्रति अपना कर्त्तव्य निभाया... बदले में मिला क्या? लद्दाख़ में मोदी सरकार की गोली। पिता भी फ़ौज में थे, बेटा भी फ़ौज में था। गलवान में जब हमारे 20 वीर जवानों ने लदाख के LAC पर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी, तब स्वयं मोदी जी ने चीन को CLEAN CHIT थमाई थी।।तब उन्हें हमारे जाँबाजों की वीरता की याद न आई, तो अब क्या ख़ाक आएगी? जो चीन को CLEAN CHIT दे सकते हैं, वो हमारे त्सेवांग थरचिन जैसे वीर जवानों की शहादत का मान क्या रखेंगे। यही है भाजपा का खोखला राष्ट्रवाद।'