Global Food Security इंडेक्स 2021 में भारत को मिली 71वीं रैंक, खाद्य सामर्थ्य श्रेणी में पाकिस्तान और श्रीलंका से पिछड़ा

खाद्य सामर्थ्य की श्रेणी में पाकिस्तान ने भारत से ज्यादा अच्छा स्कोर किया, पाकिस्तान को 52.6 अंक जबकि भारत को 50.2 अंकों से संतोष करना पड़ा, GFS इंडेक्स 2021 पर इस कैटेगरी में श्रीलंका 62.9 अंकों के साथ श्रीलंका और भी बेहतर पोजीशन पर है

Updated: Oct 20, 2021, 09:22 AM IST

Photo courtesy: The digital health
Photo courtesy: The digital health

दिल्ली। भारत ने Global Food Security इंडेक्स-2021 में 113 देशों के बीच में 71वीं रैंक हासिल की है। वहीं दक्षिण एशिया में भारत एक बेहतर पोजीशन पर है। वाबजूद इसके खाद्य सामर्थ्य के मामले में पाकिस्तान और श्रीलंका भारत से आगे निकल गए हैं। खाद्य सामर्थ्य की श्रेणी में पाकिस्तान का स्कोर 52.6 अंक है, जबकि भारत का स्कोर 50.2 अंक है। यह रिपोर्ट इकोनॉमिस्ट इम्पैक्ट और कोर्टेवा एग्रीसाइंस ने हाल ही में जारी की है। इस ग्लोबल रिपोर्ट की मानें तो GFS इंडेक्स 2021 पर इस श्रेणी में श्रीलंका ने 62.9 अंकों के साथ और भी बेहतर प्रदर्शन किया है।

आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूके, फिनलैंड, स्विटजरलैंड, नीदरलैंड, कनाडा, जापान, फ़्रांस और अमेरिका ने GFS इंडेक्स पर 77.8 और 80 अंकों की सीमा में ओवरऑल GFS स्कोर के साथ टॉप पोजीशन शेयर की है। GFS इंडेक्स को लंदन स्थित इकोनॉमिस्ट इम्पैक्ट द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया था जिसे Corteva Agriscience ने स्पोंसर किया था।

2030 तक UN का लक्ष्य शून्य भूखमरी है, GFS इंडेक्स सतत विकास लक्ष्य की दिशा में प्रगति लाने के लिए सिस्टमेटिक कमियों और जरूरी कामों पर ध्यान दिलाता है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने 113 देशों के GFS इंडेक्स -2021 में कुल 57.2 अंकों के 71वां स्थान हासिल किया। वहीं पाकिस्तान 75वां स्थान, श्रीलंका 77वां स्थान, नेपाल 79वां स्थान और बांग्लादेश 84वां स्थान है। भारत, चीन 34वें स्थान से काफी पीछे है।