Indian railway अगले 10 दिनों में 2600 से ज्यादा ट्रेन

train ticket online booking के अलावा विभिन्न शहरों में अबतक 1000 बुकिंग काउंटर्स खोले गए

Publish: May 24, 2020, 06:40 AM IST

रेलवे अगले 10 दिनों में 2600 से ज्यादा ट्रेन चलाएगा। फिलहाल भारतीय रेलवे द्वारा दिल्ली से अलग-अलग शहरों के लिए 15 स्पेशल यात्री ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है वहीं 1 जून से 200 नई यात्री ट्रेनों के संचालन की योजना है।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अबतक लगभग 2600 श्रमिक ट्रेनें चलाई गई हैं और इतनी ट्रेन अगले 10 दिनों में चलाने की योजना है। उन्होंने बताया, 'रेलवे के द्वारा सारे स्टेशनों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था कर ली गयी है। अबतक तकरीबन 35 लाख प्रवासी मजदूरों को रेलवे द्वारा उन्हें उनके घर तक पहुंचाया गया है। हमारी योजना है कि अगले 10 दिनों में 36 लाख मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जाए।

उन्होंने कहा, '20 मई को सबसे ज्यादा 279 श्रमिक ट्रेनों का संचालन किया गया जिसमें लगभग चार लाख लोगों ने सफर किया। देशभर के विभिन्न शहरों में अबतक 1000 बुकिंग काउंटर्स खोले जा चुके हैं वहीं सफर करने वाले यात्रियों में 80 फीसदी लोग बिहार व उत्तरप्रदेश से हैं।'

 

 

ट्रेनों की लेट-लतीफी जारी

 

 

लॉकडाउन की वजह से देशभर में ट्रेनों का परिचालन काफी कम होने के बावजूद अपने लेट-लतीफी के लिए मशहूर भारतीय रेल निर्धारित समय पर नहीं चल रही है। कई जगहों से ट्रेनों के 10 घंटे तक लेट होने की खबरें आ रही है। ट्रेनों की लेट-लतीफी के कारण मजदूरों द्वारा प्रदर्शन भी किए गए हैं।