India-China Tiff : हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद

मीडिया और एजेंसी रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 43 चीनी सैनिकों के हताहत होने की भी खबर है

Publish: Jun 17, 2020, 03:06 AM IST

लाइन ऑफ कंट्रोल स्थित गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं। वहीं पड़ोसी मुल्क के 43 सैनिकों के हताहत होने की भी खबर है। सुरक्षा के मद्देनजर हिमाचल से सटी सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि इसके पहले सोमवार देर रात को चीन के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के कमांडिंग ऑफिसर समेत दो जवान शहीद हुए थे। सेना ने कहा भारतीय सेना ने मजबूती से अपनी सीमा की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी। लेकिन सोमवार की रात में चीनी सेना के साथ हुई झड़प में 17 और सैनिक घयाल थे, जो लगभग 14000 फीट की ऊंचाई और ठंड को झेल नहीं सके और दम तोड़ दिए।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के भी 43 सैनिक मारे गए हैं जिनमें एक कमांडर रैंक का अधिकारी भी शामिल है। न्‍यूज एजेंसी ANI ने जानकारी देते हुए लिखा है कि चीन की तरफ से 43 जवान हताहत हुए हैं। कुछ मीडिया सूत्रों का ये भी कहना है कि ये संख्‍या बढ़ भी सकती है। इसके पहले सेना के हवाले से जानकारी दी गई थी कि सीमा पर हुई हिंसक झड़प में 1अफसर सहित 3 लोग मारे गए हैं। 

इस बीच भारत ने मंगलवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प क्षेत्र में यथास्थिति को एकतरफा तरीके से बदलने के चीनी पक्ष के प्रयास’’ के कारण हुई है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पूर्व में शीर्ष स्तर पर जो सहमति बनी थी, अगर चीनी पक्ष ने गंभीरता से उसका पालन किया होता तो दोनों पक्षों की ओर जो हताहत हुए हैं उनसे बचा जा सकता था। 

सीमा पर हिंसक झड़प की घटना के बाद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपात बैठक बुलायी थी। जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, तीनों सेनाओं के प्रमुख और विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर शामिल हुए। समाचार एजेंसी एएनआई ने आर्मी सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस झड़प के बाद भारत और चीन के मेजर जनरल विवाद सुलझाने पर चर्चा कर रहे हैं।

 

 

समाचार एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने भारत पर सीमा पार करने और उसके सैनिकों पर हमला करने का आरोप लगाया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत को एकतरफा कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, इससे दिक्कत बढ़ सकती है। आपको बता दें कि पिछले दिनों सैन्य स्तर की बातचीत के बाद भारत की तरफ से दावा किया जा रहा था कि सब कुछ सामान्य हो रहा है। साथ ही चीनी सेना पीछे हटने की बात भी कही जा रही थी।