India and china dispute : पीछे हटी चीनी और भारतीय सेना

चीन ने गलवान घाटी में अपने सैन्य बल को तकरीबन 2 किलोमीटर तक पीछे हटा लिया है वहीं भारतीय सेना भी अपने ठिकाने से 1 किलोमीटर पीछे हटी है।

Publish: Jun 04, 2020, 09:44 PM IST

भारत और चीन के बीच लद्दाख में सीमा को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच चीनी सेना के पीछे हटने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक चीन ने गलवान घाटी में अपने सैन्य बल को तकरीबन 2 किलोमीटर तक पीछे हटा लिया है वहीं भारतीय सेना भी अपने ठिकाने से 1 किलोमीटर पीछे हटी है। पिछले एक महीने से लाइन ऑफ कंट्रोल पर चल रहे विवाद को लेकर इसे एक सकारात्मक पहल के तौर पर देखा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय नियंत्रण वाले फिंगर फोर इलाके में चीनी सेना अभी भी डटी हुई है। मामले पर 6 जून को दोनों देशों के बीच लेफ्टिनेंट स्तर की बातचीत होनी है जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह करेंगे।

गौरतलब है कि मंगलवार को भी दोनों देशों के बीच मेजर जनरल स्तर की बातचीत हुई थी जिसमें दोनों पक्षों ने अपनी बातें रखी। इस दौरान बैठक में कोई ठोस हल न निकलने के वजह से बैठक बेनतीजा रही। वहीं इसके पहले ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत की कोशिश भी की गई थी लेकिन वह प्रयास भी असफल होने के बाद अब लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बातचीत करने का निर्णय लिया गया है। LAC पर विवाद को लेकर 6 जून को होने वाली इस वार्ता को कूटनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है।

यह गतिरोध दरअसल पिछले महीने के 5 मई से ही शुरू है जब दोनों देशों के सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई थी। उस दौरान चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों को कुछ घंटों के लिए बंधक बनाने की भी खबर आई थी। हालांकि भारतीय सेना ने इस बात को खारिज करते हुए कहा था कि ऐसा नहीं हुआ है और यह बिल्कुल अफवाह है। यह विवाद मुख्य रूप से LAC के तीन जगहों पर है जिसमें गलवान घाटी, फिंगर फोर और हॉट स्प्रिंग इलाका शामिल है। बीते दिनों लद्दाख के पैंगोंग त्सो इलाके में तनाव बढ़ा है।