हमास चीफ की हत्या पर आगबबूला हुआ ईरान, खामेनेई बोले- इजरायल को चुकानी होगी बड़ी कीमत

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि यहूदी शासन ने हमारे घर पर ही एक मेहमान हानिया को शहीद कर दिया। ईरान ने खुद अपने लिए सख्त सजा का रास्ता तैयार किया है।

Updated: Jul 31, 2024, 07:30 PM IST

तेहरान। फिलीस्तीनी संगठन हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान और इजरायल के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल को हानिया की हत्या का गंभीर खामियाजा भुगतने की चेतावनी दी है।

ईरान के सुप्रीम लीडर ने कहा, 'आपराधिक और आतंकी यहूदी शासन ने हमारे घर पर ही एक मेहमान को शहीद कर दिया। इससे हमें बेहद तकलीफ हुई है।' खामेनेई ने आगे कहा, 'ईरान हमास की पॉलिटिकल विंग के चीफ हानिया की तेहरान में हत्या का बदला लेगा। इजरायल ने खुद ही अपने लिए इस सख्त सजा का रास्ता चुना है।'

खामेनेई ने आगे कहा, 'इस्माइल हानिया को कभी भी शहादत से डर नहीं लगा। वह अपनी जिंदगी में यही चाहते थे। लेकिन यह कड़वी और कठिन घटना है, ईरान की जमीं पर हुई। हानिया हमारी जमीन पर हमारे अजीज मेहमान थे। हम उनकी शहादत का बदला लेना अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।'

हानियेह मंगलवार को ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान में था। इसी दौरान उनकी हत्या की गई। ईरान ने कहा है कि इस्माइल हानियेह की मौत के लिए अमेरिका भी जिम्मेदार है। वहीं, मामले पर इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि इजराइल एक और जंग नहीं छेड़ना चाहता है, लेकिन वह सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है।

हानियेह की मौत के बाद अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अगर इजराइल पर हमला होता है तो अमेरिका उसकी मदद करेगा। वहीं, रूसी डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर ने कहा कि ये राजनीतिक हत्या है। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह मिडिल ईस्ट में टकराव बढ़ा सकता है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम हानियेह की मौत का विरोध करते हैं। यह घटना इलाके में तनाव को और बढ़ा सकती है।