Kulbhushan Jadhav : Pakistan ने दूसरी काउंसलर को एक्सेस दी

जाधव से मुलाकात करने के लिए भारतीय अधिकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय पहुंचे, करीब दो घंटे तक मुलाकात संभव

Publish: Jul 17, 2020, 05:46 AM IST

Pic: Swaraj Express
Pic: Swaraj Express

नई दिल्ली। पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में कैद कुलभूषण जाधव को दूसरी काउंसलर एक्सेस मिल गई है। मीडिया संस्थान द हिंदू के अनुसार जाधव से मुलाकात करने के लिए भारतीय अधिकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय पहुंच गए हैं। पाकिस्तान की अदालत ने जाधव को मौत की सजा सुनाई हुई है। बताया जा रहा है कि भारतीय अधिकारी करीब दो घंटे तक जाधव से मुलाकात कर पाएंगे। पाकिस्तान ने जाधव को दूसरी काउंसुलर एक्सेस तब दी है, जब पाकिस्तान के दावे के मुताबिक जाधव ने इस मामले में रिव्यू पिटीशन डालने से मना कर दिया था।

इससे पहले पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने दावा किया था कि जाधव अपनी दया याचिका पर ही कायम रहना चाहते हैं। भारत ने तब इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे पाकिस्तान की एक और चाल बताया था। दरअसल, कुलभूषण जाधव के पूरे मामले में पाकिस्तान बिना किसी अदालती प्रक्रिया के ही जाधव को फांसी पर चढ़ाना चाहता था। भारत इस मामले को अंतरराष्ट्रीय अदालत में ले गया था, जहां पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय संधियों के तहत जाधव को काउंसुलर एक्सेस देने के लिए कहा गया।

कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान भारत का जासूस बताता है। वहीं भारत के अनुसार कुलभूषण जाधव नेवी के रिटायर्ड अधिकारी हैं, जो सेवानिवृत्ति के बाद ईरान में व्यापार कर रहे थे। पाकिस्तान ने वहीं से उनको अपने कब्जे में लिया था।