Navodaya 2020 Results: प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी
हर साल जवाहर नवोदय विद्यालय अपने परिणाम अप्रैल में जारी करता है। कोरोना महामारी के चलते परिणाम घोषित करने में विलम्ब हुआ।

देश के प्रमुख और प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान जवाहर नवोदय विद्यालय ने छठवीं और नौवीं की प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपने परिणाम जवाहर नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय ने छठवीं की प्रवेश परीक्षा 11 जनवरी को आयोजित करवाई थी। वहीँ नौवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी को किया गया था। हर साल जवाहर नवोदय विद्यालय अमूमन अपने परिणाम अप्रैल महीने में जारी करता है। लेकिन कोरोना महामारी के चलते जेएनवी को अपने परिणाम घोषित करने में विलम्ब हो गया। प्रवेश परीक्षाओं में सम्मलित पीक्षार्थी अपने परिणाम जवाहर नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navoday.gov.in पर देख सकते हैं।