Yoga Day : पीएम ने कहा कोरोना से लड़ने के लिए योग करें

PM Narendra Modi : कोविड से लड़ने में प्राणायाम होगा मददगार, बढ़ाएगा रोग-प्रतिरोधक शक्ति

Publish: Jun 22, 2020, 12:02 AM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने आज छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पद देश को संबोधित करते हुए कहा कि योग करना कोरोना से लड़ने में काफी कारगार सिद्ध हो सकता है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वायरस खासतौर पर हमारे श्वसन तंत्र, यानि कि श्वसन प्रणाली पर वार करता है।हमारे श्वसन प्रणाली को मज़बूत करने में जिससे सबसे ज़्यादा मदद मिलती है वो है प्राणायाम, यानि कि साँस लेने का व्यायाम।

 21 जून को ६ठां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत 2014 से हुई थी। इसी अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए समस्त देशवासियों को योग की शुभकामनाएं दी। मोदी ने कहा '"छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का ये दिन एकजुटता का दिन है। ये विश्व बंधुत्व के संदेश का दिन है।" 

परिवार में एकजुटता बढ़ाता है योग 

प्रधानमंत्री मोदी ने योग के ज़रिए पारिवारिक एकजुटता बढ़ाने पर ज़ोर दिया। मोदी ने कहा कि इस बार का योग दिवस, भावनात्मक योग दिवस भी है। मोदी ने देश को संबोधित करते हुए योग को पारिवारिक संबंधों में घनिष्ठता और प्रेम के संचार में  उपयोगी बताते हुए कहा कि बच्चे, बड़े, युवा, परिवार के बुजुर्ग, सभी जब एक साथ योग के माध्यम से जुडते हैं, तो पूरे घर में एक ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए, इस बार का योग दिवस, भावनात्मक योग का भी दिन है, हमारी पारिवारिक बंधन को भी बढ़ाने का दिन है।

योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं 
प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संबोधित करते हुए समस्त देशवासियों से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की। मोदी ने कहा ' एक सजग नागरिक के रूप में हम परिवार और समाज के रूप में एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।हम प्रयास करेंगे कि घर पर योग और परिवार के साथ योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएँ।हम ज़रूर सफल होंगे, हम ज़रूर विजयी होंगे।'

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया योग, योग की उपयोगिता बताई 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने आवास पर योग किया। योग दिवस के अवसर पर भूपेश बघेल योग की उपयोगिता बताते हुए कहा कि सभी प्रदेशवासियों को छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं।योग भारत की प्राचीन अमूल्य विद्या है। इसकी साधना वस्तुतः शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है।स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन के लिए योग का महत्व आज पूरा विश्व समझ रहा है।

शिवराज ने कहा रोज़ाना करता हूं योग, कभी कभी गाड़ी में भी करना पड़ता है
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तमाम राजनेता भी योग करते हुए दिख रहे हैं। भूपेश बघेल, अरविंद केजरीवाल, ओम बिड़ला समेत तमाम राजनेताओं योग किया। योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योग की उपयोगिता बताते हुए कहा कि वो रोज़ाना योग करते हैं। जिस वजह से वो 16 घंटे काम कर पाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा ' मैं स्वयं कई वर्षों से योग कर रहा हूं। इसके लाभ को अच्छी तरह महसूस करता हूं। यह योग की ताकत ही है, जो मैं 16-16 घंटे अविराम कार्य कर लेता हूं।कई बार सुबह जल्दी निकलना पड़ जाता है, तो मैं गाड़ी में ही अनुलोम-विलोम या जो संभव हो; योग क्रिया कर लेता हूं।