ब्रिटेन के पीएम नियुक्त हुए ऋषि सुनक, देश के नाम संबोधन में बोले- पीढ़ियों का भविष्य निर्माण पर कार्य करूंगा

42 साल के भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए। सुनक ने बकिंघम पैलेस पहुंचकर किंग चार्ल्स से मुलाकात की। किंग ने उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।

Updated: Oct 25, 2022, 01:22 PM IST

लंदन। ऋषि सुनक आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं। किंग चार्ल्स-III से मुलाकात के बाद किंग ने ऋषि सुनक को ब्रिटिश प्रधानमंत्री नियुक्त किया। परंपरा के मुताबिक, सुनक पर्सनल कार से बकिंघम पैलेस पहुंचे थे। लेकिन यहां से वह प्रधानमंत्री के आधिकारिक वाहन में बाहर निकले और ऑफिशियल रेसिडेंस 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे। यहां उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री देश के नाम पहला संबोधन दिया।

देश के नाम अपने संबोधन में ऋषि सुनक ने कहा कि, 'हमारा देश गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, मुश्किल फैसले लिए जाएंगे। देश के सामने गंभीर आर्थिक संकट का सामना सहानुभूतिपूर्ण तरीके से करेंगे और एक ‘‘ईमानदार, पेशेवर तथा जवाबदेह'' सरकार का नेतृत्व करेंगे। मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं उसी मानवता के साथ काम करूंगा और आपके और आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य निर्माण करने पर कार्य करूंगा।'

यह भी पढ़ें: दिवाली की रात वडोदरा में सांप्रदायिक तनाव, पुलिस के सामने चले पेट्रोल बम, 19 लोग गिरफ्तार

उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं अपने देश को न सिर्फ शब्दों से, बल्कि गतिविधियों के साथ एकजुट करूंगा। मेरी सरकार ऐसी अर्थव्यवस्था का निर्माण करेगी जो ब्रेक्सिट के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाए। इस समर्थन का मैं पूरी इमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए आपके लिए कार्य करूंगा। भरोसा जीता जाता है और मैंने आपका भरोसा जीता है।'

जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रह चुके ऋषि सुनक की उम्र 42 वर्ष है और वे हिंदू हैं। वह पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री हैं। पार्टी का नेता चुने जाने के बाद अपने पहले संबोधन में सुनक ने सोमवार को कहा था कि उनकी प्राथमिकता देश को एकजुट करना होगा। सुनक ने कहा, ‘मैं वादा करता हूं कि मैं सत्यनिष्ठा और विनम्रता के साथ आपकी सेवा करूंगा तथा ब्रिटेन के लोगों की निरंतर सेवा करूंगा।'