Sonia Gandhi : PM नरेंद्र मोदी देश को बताएं चीनियों ने हमारी जमीन कैसे हड़प ली

India China standoff : सोनिया गांधी ने कहा कि संकट की घड़ी में कांग्रेस सरकार के साथ मगर बताएं 20 सैनिक कैसे शहीद हुए?

Publish: Jun 18, 2020, 07:59 AM IST

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चीन के हमले और भारतीय सैनिकों की शहादत पर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश को बताना चाहिए कि आखिर चीनी सेना ने भारत की जमीन पर कब्जा कैसे किया? आज चीनी घुसपैठ को लेकर देशभर में बहुत गुस्सा है। ऐसे में प्रधानमंत्री को आगे आकर राष्ट्र को बताना चाहिए कि चीन आखिर यह आक्रामक रुख अख्तियार करने में सफल कैसे हुआ? संकट की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी आर्मी और सरकार के साथ खड़ी है। साथ ही, पार्टी पूरी तरह आश्वस्त है कि दुश्मन का मुकाबला करने के लिए पूरा देश एकजुट है।

सोनिया गांधी ने अपने संदेश में यह भी सवाल किया कि चीन ने हमारी कितनी जमीन पर कब्जा किया है, यह बताया जाए। साथ ही, सरकार यह भी बताए कि सरकार के पास इस समस्या से निपटने की क्या रणनीति है? क्या हमारे जवान और अधिकारी अब भी लापता हैं? कितने सैनिक और अधिकारी गंभीर रूप से घायल हैं?

 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस सरकार के साथ है। हम विश्वास दिलाते हैं कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से हमारी सेना, हमारे सैनिकों, सैनिक परिवारों और सरकार के साथ है। मुझे यकीन है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में पूरा देश एकजुट होकर दुश्मन का सामना करेगा।

गौरतलब है कि पिछले महीने से ही पूर्वी लद्दाख के गलवान क्षेत्र में चीन के साथ भारतीय सेना की तनातनी जारी है। 15-16 जून की दरमियानी रात को भारतीय सैनिकों की चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प हो गई। जिसमें अब तक बीस जवान शहीद हुए हैं। सोनिया गांधी ने कहा कि मैं इन सभी बहादुर शहीदों को श्रद्धा के साथ नमन करते हुए दिल की गहराई से श्रद्धांजलि देती हूं। साथ ही प्रार्थना करती हूं कि भगवान उनके परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दे।