Sonia Gandhi : PM नरेंद्र मोदी देश को बताएं चीनियों ने हमारी जमीन कैसे हड़प ली
India China standoff : सोनिया गांधी ने कहा कि संकट की घड़ी में कांग्रेस सरकार के साथ मगर बताएं 20 सैनिक कैसे शहीद हुए?

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चीन के हमले और भारतीय सैनिकों की शहादत पर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश को बताना चाहिए कि आखिर चीनी सेना ने भारत की जमीन पर कब्जा कैसे किया? आज चीनी घुसपैठ को लेकर देशभर में बहुत गुस्सा है। ऐसे में प्रधानमंत्री को आगे आकर राष्ट्र को बताना चाहिए कि चीन आखिर यह आक्रामक रुख अख्तियार करने में सफल कैसे हुआ? संकट की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी आर्मी और सरकार के साथ खड़ी है। साथ ही, पार्टी पूरी तरह आश्वस्त है कि दुश्मन का मुकाबला करने के लिए पूरा देश एकजुट है।
सोनिया गांधी ने अपने संदेश में यह भी सवाल किया कि चीन ने हमारी कितनी जमीन पर कब्जा किया है, यह बताया जाए। साथ ही, सरकार यह भी बताए कि सरकार के पास इस समस्या से निपटने की क्या रणनीति है? क्या हमारे जवान और अधिकारी अब भी लापता हैं? कितने सैनिक और अधिकारी गंभीर रूप से घायल हैं?
कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए प्रधानमंत्री को इस संकट की घड़ी में कांग्रेस के पूर्ण सहयोग और साथ का विश्वास दिलाया।
— Congress (@INCIndia) June 17, 2020
साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी से देश को भरोसा दिलाने का आग्रह किया।#PMDaroMatJawabDo pic.twitter.com/AtclhOB8hx
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस सरकार के साथ है। हम विश्वास दिलाते हैं कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से हमारी सेना, हमारे सैनिकों, सैनिक परिवारों और सरकार के साथ है। मुझे यकीन है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में पूरा देश एकजुट होकर दुश्मन का सामना करेगा।
गौरतलब है कि पिछले महीने से ही पूर्वी लद्दाख के गलवान क्षेत्र में चीन के साथ भारतीय सेना की तनातनी जारी है। 15-16 जून की दरमियानी रात को भारतीय सैनिकों की चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प हो गई। जिसमें अब तक बीस जवान शहीद हुए हैं। सोनिया गांधी ने कहा कि मैं इन सभी बहादुर शहीदों को श्रद्धा के साथ नमन करते हुए दिल की गहराई से श्रद्धांजलि देती हूं। साथ ही प्रार्थना करती हूं कि भगवान उनके परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दे।