Sonu Sood: बीती रात CM उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

सीएम उद्धव ठाकरे से मिले सोनू सूद, कहा आखिरी प्रवासी के अपने घर पहुंचने तक मेरी कोशिश जारी रहेगी

Publish: Jun 08, 2020, 08:30 PM IST

courtesy : instagram
courtesy : instagram

रविवार देर रात फिल्म अभिनेता सोनू सूद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे। इस मौके पर उद्धव ठाकरे के साथ साथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और उनके बेटे आदित्य ठाकरे से भी उनकी मुलाकात हुई। सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को उनके राज्य व घर पहुंचने में हर संभव मदद और उनकी समस्या पर चर्चा करने सीएम से मिलने पहुंचे थे। यह मुलाकात मुंबई में ठाकरे के निवास मातोश्री पर हुई।

सोनू सूद जब सीएम उद्धव ठाकरे से मिल कर वापस जा रहे थे, तभी मीडिया से घिर गए। राजनीतिक मदद के बारे में पूछे जाने पर सोनू सूद ने कहा कि 'कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर पार्टी ने मदद की है, और मैं इसके लिए सबका आभारी हूं।' मीडिया से बातचीत के दौरान सोनू सूद ने कहा कि ' हमें हर उस व्यक्ति को सहायता पहुंचानी है, जिसे हमारी ज़रूरत है। मैं तब तक यह मुहिम जारी रखूंगा, जब तक कि आखिरी प्रवासी अपने घर नहीं पहुंच जाता।'

राउत ने कहा पीएम से मिलेंगे, सीएम से मिलने पहुंचे सोनू सूद


गौरतलब है कि रविवार को ही शिवसेना के मुखपत्र सामना में संजय राउत ने अपने लेख में सोनू सूद को भाजपा का मोहरा बता कर तीखी आलोचना की थी। संजय राउत ने सोनू सूद पर तंज कसते हुए कहा था कि वो जल्द ही पीएम मोदी से मिलेंगे। ऐसे में सोनू सूद खुद रविवार देर रात मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने उनके आवास मातोश्री पहुंच गए।

फिल्म अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद काफी चर्चा में रहे। प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था करने की वजह से उन्हें खूब तारीफ मिली। सोनू सूद का कहना है कि उन्होंने अब तक हज़ारों की संख्या में प्रवासियों को उनके राज्य तक पहुंचाने का काम किया है। ऐसे में चारों ओर सोनू की वाह वाही भी हो रही है।

इस बीच उन्होंने अपने ट्विटर पर ये भी लिखा कि कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क करने को कहते हैं लेकिन बाद में ट्विटर आदि पर अपने संदेश डिलीट कर देते हैं। उन सभी से गुज़ारिश है कि जिन्हें जरूरत हो वही संपर्क करें।