Alert in Delhi : घुसे चार आतंकी, बड़ी घटना को दे सकते हैं अंजाम

कश्मीर से आए इन आतंकियों के पास हथियारें भी हैं वहीं इनके कुछ साथी अभी राजधानी की सीमा में घुसने की फिराक में हैं।

Publish: Jun 22, 2020, 08:52 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में चार आतंकियों के घुसने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी घुस गए हैं जो राजधानी में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। आतंकी कार, बस या टैक्सी से दिल्ली सीमा के भीतर प्रवेश कर चुके हैं। कश्मीर से आए इन आतंकियों के पास हथियारें भी हैं वहीं इनके कुछ साथी अभी राजधानी की सीमा में घुसने की फिराक में हैं। आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दिल्ली पुलिस ने मकान मालिकों से अपील किया है कि किराए पर रूम देने से पहले अच्छे से पड़ताल कर लें। 

दिल्ली में कोरोना महामारी के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच बड़े आतंकी हमले की आशंका है। जानकारी मिली है कि दिल्ली की सीमा में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे खतरनाक आतंकी संगठन के चार हथियारबंद आतंकी दाखिल हुए हैं। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। राजधानी के विभिन्न जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर सघन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। तमाम गेस्ट हाउस, होटल्स व कश्मीरी नंबर की गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। बॉर्डर इलाकों में गाड़ियों के बोनट खोलकर जांच की जा रही है।

राजधानी के तमाम पुलिस थानों, अफसरों, सभी जिला डीसीपी, स्पेशल क्राइम ब्रांच व सीमा पर लगे अन्य राज्यों के सुरक्षाबलों से चौकन्ना रहने को कहा गया है। इसके साथ ही बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सुरक्षाबलों को प्राप्त खुफ़िया जानकारी के मुताबिक ये आतंकी कश्मीर से किसी ट्रक से निकले थे जो अब बस, ऑटो या कार से दिल्ली की सीमा में दाखिल हो चुके हैं। सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने राजधानी के मकान मालिकों से अपील की है कि इस वक़्त बिना पड़ताल के किसी को किराए पर कमरा न दें।

इसी महीने गिरफ्तार हुए थे तीन आतंकी

बता दें कि इसी महीने की 11 तारीख को राजधानी में तीन आतंकवादियों को टेरर अटैक से पहले गिरफ्तार किया गया था। पकड़े जाने वाले तीनों कथित आतंकी ख्वाजा मोइनुद्दीन (52), सैयद अली नवाज (32) और अब्दूल समद उर्फ नूर (28) तमिलनाडु के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया है कि उन्हें किसी बड़े हमले के लिए भेजा गया था हालांकि उन्होंने कहा है कि उन्हें अबतक टारगेट की जानकारी नहीं दी गयी थी। तीनों आतंकियों को विदेशी हैंडलर बताते थे कि उन्हें कब क्या करना है। इनका एक और साथी गुजरात से पकड़ा गया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस किसी भी अनहोनी से बचने के लिए हाई अलर्ट पर है।