हमले के बाद ट्रंप का पहला भाषण, कहा- अमेरिका में चारों तरफ से आ रहे अवैध प्रवासी, वे आपको खा जाएंगे

भाषण के दौरान हमले का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं दोबारा कभी उस बारे में बात नहीं कर पाऊंगा। मैं आज आप लोगों के बीच हूं क्योंकि उस दिन भगवान मेरे साथ थे।

Updated: Jul 19, 2024, 09:46 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 13 जुलाई को हुए जानलेवा हमले के बाद आज पहली बार भाषण दिया। विस्कोंसिन राज्य में हो रहे पार्टी कन्वेंशन में उन्होंने राष्ट्रपति पद के नॉमिनेशन को स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर अपनी बात रखी और अमेरिकी नागरिकों को सचेत किया।

भाषण की शुरुआत में हमले का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि मैं दोबारा कभी उस बारे में बात नहीं कर पाऊंगा। मैं आज आप लोगों के बीच हूं क्योंकि उस दिन भगवान मेरे साथ थे। मेरा हाथ खून से सन गया था। लेकिन गोलीबारी के बीच भी मुझे शांति महसूस हो रही थी। मेरे समर्थक वहां से भागे नहीं। वे मेरे साथ खड़े रहे। सीक्रेट सर्विस की टीम ने भी बेहतरीन काम किया।

अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वे सिर्फ साउथ अमेरिका नहीं चारों तरफ से आ रहे हैं। मिडिल ईस्ट से आ रहे हैं। अमेरिका में घुसपैठ कर रहे हैं। वे जेल, मेंटल एसाइलम से आ रहे हैं। वे आपको खा जाएंगे। इस वजह से हमारा क्राइम रेट तेजी से बढ़ रहा है। वे अपने देशों से अपराधियों को हमारे देश में भेज रहे हैं। वे देश की 107 फीसदी नौकरियां हड़प चुके हैं।

ट्रंप ने कहा कि मैं आधे नहीं बल्कि पूरे अमेरिका के लिए राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहा हूं। क्योंकि आधे लोगों का राष्ट्रपति बनने में कोई जीत नहीं है। आज मैं पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ राष्ट्रपति पद के लिए नॉमिनेशन स्वीकार करता हूं। बता दें कि 13 जुलाई को पेन्सिलवेनिया के बटलर शहर में एक रैली को संबोधित करते वक्त ट्रम्प पर हमला हुआ था। इस दौरान एक गोली ट्रम्प के कान को छूते हुए निकल गई थी।