29 की 29 सीटें दीं हैं अब तो सड़क बनवा दो, PM मोदी से सीधी की महिला की गुहार
सीधी जिले की इस महिला ने वीडियो में सड़क की बदहाल स्थिति भी दिखाई है। महिला का कहना है कि उनके राज्य मध्य प्रदेश से 29 सांसद बीजेपी के जीते हैं तो अब यहां की सड़क बननी चाहिए।

सीधी। मध्य प्रदेश में सड़कों का हाल किसी से छिपा नहीं है। वॉशिंगटन से अच्छी सड़क का दावा वाले राज्य में हर दिन खराब सड़क के कारण दुर्घटना होती है। इसी बीच सीधी जिले की एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी लोकल बघेली बोली में सड़क बनवाने की मांग कर रही है।
सीधी जिले की इस महिला ने वीडियो में सड़क की बदहाल स्थिति भी दिखाई है। महिला का कहना है कि उनके राज्य मध्य प्रदेश से 29 सांसद बीजेपी के जीते हैं तो अब यहां की सड़क बननी चाहिए। वायरल वीडियो में महिला में कहती नजर आ रही है कि, 'हमारे यहां रोड तो बनवाय देई, हमने पूरी 29 की 29 सीटें आपको जिताई, ये रोड देखें, कबाड़ हैं! हमारे यहां के लोग सांसद, विधायक,कलेक्टर तक से मिले, लेकिन कोई नहीं सुनता,मेरा गांव खड्डी खुर्द, जिला सीधी, मध्यप्रदेश है।'
सीधी संसदीय सीट के एक गाँव की महिला का वीडियो देखिए।
— amit mishra (@vtamit1) July 4, 2024
हमारे यहां रोड तो बनवाय देई ,हमने पूरी 29 की 29 सीटें आपको जिताईं,ये रोड देखें,कबाड़ हैं! हमारे यहां के लोग सांसद, विधायक,कलेक्टर तक से मिले,लेकिन कोई नहीं सुनता,मेरा गांव खड्डी खुर्द,जिला सीधी,मध्यप्रदेश है। pic.twitter.com/6aOsHcest7
यह वीडियो सीधी जिले के रामपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खड्डी की लीला साहू का बताया गया है, जिसके यूट्यूब पर एक मिलियन सब्सक्राइबर हैं। लीला एक कंटेंट क्रिएटर हैं जोकि सामाजिक मुद्दों के साथ-साथ पर्सनल ब्लॉग भी बनाती हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद लीला साहू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि है मेरी ससुराल ग्राम खड्डी में है। ससुराल जाने का एकमात्र यही रास्ता है, जोकि गड्ढों में तब्दील है। यह आज की समस्या नहीं है, करीब 20 सालों से यही हाल है। इसलिए मैंने अपने ब्लॉग में इसका जिक्र किया है और बघेली बोली में उसे दिखाया है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक यह वीडियो जाए और वह हमारे क्षेत्र की रोड बनवा दें।