एयर इंडिया की फ्लाइट में बिगड़ी बच्चे की तबियत, इंदौर में इमरजेंसी लैंडिग, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

जयपुर से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार एक साल के बच्चे की तबियत बिगड़ गई थी। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले बच्चे की मौत हो गई।

Updated: Jan 07, 2026, 03:08 PM IST

इंदौर। जयपुर से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को मंगलवार शाम इंदौर एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी के चलते आपात लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में सवार एक साल के बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। सांस लेने में गंभीर परेशानी के कारण बच्चे को बचाने की तमाम कोशिशों के बावजूद अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX1240 शाम 5:30 बजे जयपुर से रवाना हुई थी और इसे रात 8:10 बजे बेंगलुरु पहुंचना था। उड़ान के दौरान एक यात्री के एक साल के बच्चे को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना विमान में मौजूद केबिन क्रू को दी जिसके बाद स्थिति पर लगातार नजर रखी जाने लगी।

यह भी पढ़ें:T-20 World Cup: खेलना है तो भारत में ही खेलो, ICC ने ठुकराई बांग्लादेश की वेन्यू शिफ्ट करने की मांग

बच्चे की हालत बिगड़ते देख पायलट ने शाम करीब 7:20 बजे इंदौर एयरपोर्ट से संपर्क किया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मेडिकल इमरजेंसी की जानकारी दी गई जिसके बाद इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। एहतियात के तौर पर एयरोब्रिज पर ही डॉक्टरों की एक टीम तैनात कर दी गई ताकि विमान के उतरते ही बच्चे को तुरंत इलाज मिल सके।

शाम 7:50 बजे विमान के लैंड करते ही बच्चे को प्राथमिकता के आधार पर बाहर निकाला गया। बताया गया कि फ्लाइट में मौजूद एक डॉक्टर पहले से ही बच्चे को सीपीआर दे रहे थे। लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट पर तैनात डॉक्टरों ने भी लगातार सीपीआर जारी रखा और बच्चे को तुरंत एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर उसे डॉल्फिन हॉस्पिटल रेफर किया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:इंदौर में दूषित पानी से अब तक 18 मौतें, 3 की हालत नाजुक, आज महिला कांग्रेस निकालेगी कैंडल मार्च

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, मृत बच्चे का नाम मोहम्मद अबरार था और उसकी उम्र एक साल थी। वह अपने पिता मोहम्मद अजलान, मां फिरोजा और बड़े भाई के साथ जयपुर से बेंगलुरु अपने घर लौट रहा था। परिजनों ने बताया कि फ्लाइट में सवार होने से पहले ही बच्चे की तबीयत पूरी तरह ठीक नहीं थी।

प्राथमिक जानकारी में आशंका जताई जा रही है कि उड़ान के दौरान बच्चे को पानी या दूध पिलाते समय वह श्वासनली में चली गई होगी। इसकी वजह से उसकी सांस रुकने जैसी स्थिति बन गई और हालत तेजी से बिगड़ती चली गई। फिलहाल पूरे मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें:वेनेजुएला के बाद ट्रंप के निशाने पर 4 और देश, कोलंबिया से लेकर मेक्सिको तक को दी चेतावनी