गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया की दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, सैकड़ों ट्रांसफार्मर हुए राख
भोपाल में दो ट्रांसफार्मर फैक्ट्रियों में लगी आग, गैस सिलेंडर और आयल टैंकर चेपट में आने से हुआ ब्लास्ट, धू धू कर जली ट्रांसफार्मर फैक्ट्री, सैकड़ों ट्रांसफार्मर जले, करीब 25 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू, जनहानी की खबर नहीं, लाखों के नुकसान की आशंका

भोपाल। गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में दो ट्रांसफार्मर फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। मंगलवार रात लगी इस आग में सैकड़ों ट्रांसफार्मर जल कर राख हो गए। इस आग में लाखों ने नुकसान की आशंका है। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ीं। फैक्ट्री में लगी आग की चपेट में वहां खड़े ऑयल के टैंकर और गैस के सिलेंडर भी आ गए। जिसकी वजह से आग बेकाबू होती चली गई। फैक्ट्रियों में आग लगने की खबर पाकर अशोका गार्डन थाना पुलिस पहुंची। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड, नगर निगम, BHEL से करीब 25 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर कंट्रोल किया जा सका। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि गोविंदपुरा इंडस्ट्रियर एरिया में वेस्टर्न ट्रांसफार्मर इंडस्ट्री और अवध ट्रांसफार्मर इंडस्ट्री पास में ही स्थित हैं। इन दोनों फैक्ट्रियों में ट्रांसफार्मर निर्माण का कार्य होता है। मंगलवार रात 9.30 बजे के आसपास वेस्टर्न ट्रांसफार्मर इंडस्ट्री में आग लगने की खबर मिली। उस आग की चपेट में फैक्ट्री में रखे गैस के सिलेंडर और कैंपस में खड़े आयल के टैंकर आ गए। गैस सिलेंडरों में आग लगने से विस्फोट हुआ और आग बेकाबू होती चली गई।
वह आग देखते ही देखते बगल वाली ट्रांसफार्मर कंपनी अवध को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही थी। तेल और गैस सिलेंडर की वजह से आग विकराल रुप ले चुकी थी। इस आग में किसी तरह की जनहानी की खबर नहीं है।
दो फैक्ट्रियों में आग की खबर के बाद स्थानीय विधायक और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे, और मौके का जायजा लिया इस दौरान भोपाल कलेक्टर भी मौजूद थे।