शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में अड़ोखर सरपंच के बेटे प्रियांशु की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Updated: Apr 26, 2025, 05:08 PM IST

Photo courtesy: The News International
Photo courtesy: The News International

भिंड| भारौली थाना क्षेत्र के गोरम पंचायत अंतर्गत बर का पुरा गांव में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने पर वधु पक्ष के एक युवक को गोली लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बर का पुरा में राजेन्द्र सिंह राजपूत के बेटे की शादी में अड़ोखर गांव से लग्न आया था। समारोह के दौरान अचानक हर्ष फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें अड़ोखर निवासी प्रियांशु पुत्र सतेंद्र पवैया और गहेली निवासी दिलीप पुत्र विजय बघेल को गोली लग गई। प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दिलीप को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढे़ं: मऊगंज में अदवा नदी की पुलिया पर भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से कई यात्री घायल

बताया जा रहा है कि मृतक प्रियांशु अड़ोखर पंचायत के सरपंच का बेटा था और वधु का फुफेरा भाई भी था। घटना की सूचना मिलते ही भारौली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि फायरिंग किसने की और क्या आरोपी नशे में थे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 13 अप्रैल को ऊमरी क्षेत्र में भी हर्ष फायरिंग की घटना में एक युवक घायल हुआ था।