रीवा में AAP नेता ने किया युवती का अपहरण, सस्ते लैपटॉप का दिया था झांसा

आम आदमी पार्टी के नेता ने एक युवती को एकतरफा प्यार के चलते किडनैप कर बंधक बना लिया।

Updated: Nov 15, 2024, 06:09 PM IST

रीवा| आम आदमी पार्टी के नेता गौरव वर्मा ने एक युवती को एकतरफा प्यार के चलते किडनैप कर बंधक बना लिया। युवती के हाथ-पैर रस्सियों से बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। पुलिस ने मामले में गौरव वर्मा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, गौरव वर्मा 2018 में रीवा से विधानसभा चुनाव लड़ चुका है। चुनाव से पहले वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता था, लेकिन राजनीति में आने के बाद उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई।

घटना 10 नवंबर को तब हुई जब गौरव ने युवती को सस्ते लैपटॉप का झांसा देकर अपनी कार में बैठा लिया और उसे कई स्थानों पर घुमाने के बाद नेहरू नगर स्थित एक घर में ले गया। वहां उसने युवती के हाथ-पैर बांध दिए। घटना के दौरान गौरव और उसके साथी खाना लेने बाहर गए, तभी ड्राइवर ने युवती को छुड़ाकर सुरक्षित घर पहुंचा दिया। परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर वे उसे थाने लेकर पहुंचे।

पुलिस ने गौरव वर्मा, सनी साकेत और निखिल साकेत को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में उपयोग की गई कार, रस्सी, काले कपड़े, टेप और चाकू बरामद किए। तीन दिनों की पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।