Women's World Cup 2025: वोल्वार्ड्ट और नादिन के आगे नहीं काम आई ऋचा की बल्लेबाजी, प्रोटियाज के हाथों भारत को 3 विकेटों से मिली पहली हार
विमेन वर्ल्ड कप 2025 के दसवें मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को तीन विकेट से हराया। भारत ने ऋचा घोष के 94 रनों की बदौलत 252 रन बनाए थे। लेकिन नादिन डी क्लर्क के नाबाद 84 और लौरा वोल्वार्ड्ट के 70 रनों से प्रोटियाज ने आसानी लक्ष्य हासिल किया।

विशाखापत्तनम। विमेन वर्ल्ड कप 2025 के दसवें मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम आमने-सामने थे। दोनों टीमों के बीच विशाखापत्तनम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में प्रोटियाज ने तीन विकेटों से जीत हासिल की। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज के सामने 252 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम ने लौरा वोल्वार्ड्ट की 70 रनों और नादिन डी क्लर्क की 84 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बदौलत जीत अपने नाम की।
मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। भारत के लिए स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल की सुपरहिट सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 55 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की। इस दौरान सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना टीम के लिए 23 रन तो प्रतीका रावल 37 रन बनाकर आउट हो गई थी। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम इंडिया में विकेटों की झाड़ियां लगनी शुरू हो गई। एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होता चला गया। टीम ने 153 रन के स्कोर पर अपने साथ विकेट गंवा दिए थे।
इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने टीम की पारी को संभालने का बेड़ा अपने कंधों पर लिया और टीम के लिए 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 94 रनों की शानदार पारी खेली। टीम कैसे कमजोर स्थिति में रिचा की यह कमल की परी बेहद ही सफल साबित हुई। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अदालत टीम ने प्रोटियाज के सामने 252 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। इस दौरान स्नेहा राणा ने उनका काफी साथ दिया था। उन्होंने अभी कमल की बल्लेबाजी कर टीम के खाते में 37 रनों का योगदान दिया था।
जब साउथ अफ्रीका टीम भारत के लिए टारगेट का पीछा करने मैदान में उतरी तब टीम इंडिया के गेंदबाजों ने उनके जबरदस्त स्वागत किया। भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार गेंदबाजी के आगे प्रोटियाज ने महज 7 रनों के भीतर अपने चार बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। हालांकि, टीम की कप्तान और ओपनिंग बैट्समैन लौरा वोल्वार्ड्ट क्रीज पर डटे रहकर टीम के लिए 70 रनों की कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली। इनके अलावा नादिन डी क्लर्क ने नाबाद रहकर टीम के लिए 84 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। इस दौरान क्लोई टायरन ने उनका खूब साथ दिया था। लेकिन वह 49 रन बनाकर आउट हो गईं थीं।