रीवा के बाद गुना में महिला से बर्बरता, बाल खींचकर जमीन पर पटका, पेट पर घुटना रखकर बैठा

वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला सड़क पर गिरी हुई है। एक व्यक्ति उसके पेट पर घुटने रखकर बैठा है। इसी परिवार के एक बुजुर्ग से भी कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

Updated: Jul 22, 2024, 09:55 PM IST

गुना। मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं नहीं कम हो रही है। रीवा में महिलाओं को जिंदा दफनाने की कोशिश का मामला अभी थमा भी नहीं की गुना जिले से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक शख्स ने महिला के बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया। उसके पेट पर घुटने रखकर बैठ गया। फिर उसके चेहरे और पीठ पर घूंसे मारे।

घटना गुना जिले के फतेहगढ़ के विष्णुपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां फरीद खान नाम के शख्स के घर के पास सरकारी जमीन है। जिस पर 35 साल से उसके परिवार कब्जा है। उसने पत्थर रखकर जमीन पर कब्जा जमाया हुआ है। साथ ही मवेशी भी बांधता है। गांव के ही दीपचंद लोधी का परिवार भी इस जमीन पर कब्जा करना चाहता है। पहले भी दोनों परिवारों में इस बात पर झगड़े हो चुके हैं।

सोमवार सुबह दीपचंद ने जमीन पर रखे पत्थरों को हटाना शुरू किया। इसी दौरान दोनों परिवार आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला सड़क पर गिरी हुई है। एक व्यक्ति उसके पेट पर घुटने रखकर बैठा है। इसी परिवार के एक बुजुर्ग से भी कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

दीपचंद ने एफआईआर कराते हुए कहा कि फरीद खां, रफीक खां और राजू खां ने उनके साथ मारपीट की। बीच बचाव करने पर पत्नी को भी पीटा। मामले पर फतेहगढ़ थाना प्रभारी कृपाल सिंह परिहार ने कहा कि सरकारी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है। दोनों पक्षों की ओर से FIR दर्ज की गई है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।