खंडवा में माहौल खराब करने की कोशिश, हनुमान मंदिर में खंडित मिली प्रतिमाएं, सेवादार गिरफ्तार

पुलिस ने एक सेवादार को नशे की हालत में हिरासत में लिया है। उसने वारदात को अंजाम देना कबूल भी किया है।

Updated: Nov 09, 2022, 06:49 AM IST

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में एक बार फिर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिशें शुरू हो गई है। यहां एक हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। शरारती तत्वों ने मंदिर में शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया। हिंदू संगठनों द्वारा खंडित प्रतिमाओं की तस्वीरें वायरल की जा रही है। वहीं पुलिस ने एक सेवादार को हिरासत में लिया है।

मामला रामनगर स्थित शिवराज नगर में चीराखदान मल्टी का है। यहां हनुमान मंदिर में हनुमान जी और शिवलिंग को शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया। लोग बुधवार सुबह जब दर्शन करने पहुंचे, तब घटना का खुलासा हुआ। उधर बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर मूर्तियों के खंडित फोटो वायरल कर दिए।

यह भी पढ़ें: भोपाल के कई इलाकों में जलसंकट, आज नर्मदा लाइन से पानी की सप्लाई रुकी

रामनगर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष नावड़े ने बताया कि पुलिस मौके पर मौजूद है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने एक सेवादार को हिरासत में लिया। जो कि नशे की हालात में मिला है। वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।