सीएनजी गैस के सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, गैस लीक होने से मची अफरा-तफरी

एचपी कंपनी के ट्रक का ड्राइवर नशे में होने के कारण भदभदा चौराहे पर उसने तेजी से ट्रक को टर्न किया, जिस कारण से ट्रक पलट गया है।

Updated: Aug 19, 2023, 10:11 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देर रात गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक भदभदा चौराहे के पास पलट गया। ट्रक भौंरी-बकानिया स्थित एचपी कंपनी के डिपो से सीएनजी सिलेंडरों को रिफिल कराकर पेट्रोल पंपों पर पहुंचाने जा रहा था।

बताया जा रहा है कि एचपी कंपनी के ट्रक का ड्राइवर नशे में होने के कारण भदभदा चौराहे पर उसने तेजी से ट्रक को टर्न किया, जिस कारण से ट्रक पलट गया है। कमला नगर पुलिस के अनुसार रात 10:30 बजे की घटना है। ट्रक ड्राइवर का मेडिकल कराने के साथ उससे पूछताछ की जा रही है।

जिस भदभदा चौराहे पर हादसा हुआ है, वहां पर रिहायसी बस्ती नहीं है। कुछ दूरी पर 25 वीं बटालियन और होटल ताज लेक फ्रंट है। एचपी कंपनी का यह ट्रक डिपो से सिलेंडर रिफिल करने के बाद नेहरू नगर में स्थित पुलिस पेट्रोल पंप पर सिलेंडर की डिलीवरी देने के बाद अन्य स्थानों पर डिलीवरी देने के लिए निकला था।