मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा, सच कैसे बोलूं, मंत्री हूँ

मध्यप्रदेश के अखबारों में छपी तमाम ख़बरों का जायज़ा हम समवेत की ख़ास पेशकश समाचार सारांश में

Updated: Dec 05, 2021, 09:29 PM IST

अब अलग अलग अखबार पढ़ने से मुक्ति। हम समवेत के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं।

मंत्री गोपाल भार्गव ने खोली सरकार की पोल

रहली में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने अपनी ही सरकार की स्मार्ट सिटी योजना को लेकर सवाल उठाये हैं। मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा स्मार्ट सिटीयों का क्या हाल है, मैं कार्यक्रम में आपको ये नहीं बताना चाहता क्योंकि मैं मंत्री पद पर हूं। 

मायावती की बसपा पुलिस लापता

सीधी जिले में मायावती की पार्टी बसपा द्वारा अपनी पुलिस बनाना भारी पड़ गया है। पुलिस ने बसपा नेता सहित नकली पुलिस के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला दर्ज होने की खबर लगते ही नकली पुलिस गायब हो गई।


ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम से गायब सांसद

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना, अशोकनगर और शिवपुरी का दौरा किया। उनके दौरे के इस लोकसभा सीट से सांसद केपी यादव की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन रही है। केपी यादव ने ही लोकसभा चुनाव में सिंधिया को हराया था।