भोपाल: वैन में आग के बाद जोरदार ब्लास्ट, लोगों में दहशत
भोपाल के ऐशबाग इलाके में मंगलवार सुबह एक वैन में अचानक आग लगने के बाद जोरदार धमाका हो गया।
भोपाल| ऐशबाग इलाके में मंगलवार सुबह एक वैन में अचानक आग लगने के बाद जोरदार धमाका हो गया। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वैन के टुकड़े करीब 50 फीट ऊपर तक उड़ गए और आग की लपटें 30 से 40 फीट तक दिखाई दीं। घटना सुबह 11:45 बजे फातमा बी मस्जिद के पास की है, जहां खड़ी वैन में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग फैलने के कुछ समय बाद वैन में लगा एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन संभवतः एलपीजी से चलती थी। धमाके की आवाज सुनते ही इलाके के लोग बाहर निकल आए। रहवासी मयंक यादव ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बोगदा पुल से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, वैन के टुकड़े कुछ घरों पर गिरे, लेकिन किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं मिली।
यह भी पढे़ं: शहडोल: फर्जी CID अधिकारी बनकर सफाईकर्मियों ने मरीज के अटेंडर से की लूट, एक आरोपी गिरफ्तार
इसी दिन शहर के दस नंबर मार्केट में भी बड़ा हादसा हुआ। नेहरू मार्केट में शॉर्ट सर्किट के चलते फर्स्ट फ्लोर पर स्थित दो बुटीक और एक आयल पेंट की दुकान में आग लग गई। इस घटना में करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ। मार्केट अध्यक्ष आनंद सोनी ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान मुख्य गेट के बीच में एक पाइप लगा दिया गया था, जिससे दमकल की बड़ी गाड़ियां समय पर अंदर नहीं पहुंच पाईं। अगर यह बाधा न होती, तो आग समय रहते बुझाई जा सकती थी और नुकसान भी कम होता।