भोपाल: पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर रखे जूते, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दूध से नहलाया

कांग्रेसजनों ने जूते की माला उतारी और दूध से प्रतिमा को स्नान भी कराया। प्रतिमा के आसपास शराब की बोतलें भी मिली हैं।

Updated: Nov 03, 2024, 11:51 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एक बार फिर शर्मसार हुआ है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अपमान हुआ है। नफरती तत्वों ने उनकी प्रतिमा पर जूतों की माला पहना दी। इस घटना के बाद बवाल मच गया। सूचना पाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा से जूते हटाए और दूध से नहलाया।

दरअसल शनिवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) के पास पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति पर जूते रखे मिले। मूर्ति के दोनों कंधों पर जूते रखे हुए थे। इस बात की जानकारी जैसे ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मिली वे तुरंत पहुंच गए। इस मामले के बाद बवाल मचना शुरू हुआ। 

मौके पर पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कांग्रेसजनों ने जूते की माला उतारी और दूध से प्रतिमा को स्नान भी कराया। प्रतिमा के आसपास शराब की बोतलें भी मिली हैं।

मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस के नेता थाने भी पहुंचे। अरेरा हिल्स थाने ने अज्ञात के ख़िलाफ़ BNS की धारा 298 पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसने अपना जुर्म भी कबूल लिया है। अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने 35 वर्षीय आरोपी करन बैरागी को गिरफ्तार कर लिया है। 

घटना को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने X पर लिखा भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) के पास पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति पर जूतों की माला पहनाना घोर निंदनीय और अपमानजनक है। मेरी सरकार से मांग है कि दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।