Bhopal Lockdown: दस दिन बाद खुला भोपाल

MP Coronavirus Update: मंगलवार को राजधानी में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद जारी होगी नई गाइडलाइन और नियम

Updated: Aug 04, 2020, 10:54 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले 10 दिन से जारी लॉकडाउन मंगलवार की सुबह खत्म हो गया। सुबह बारिश के कारण सामान्य कामकाज शुरू होने में देरी हुई। दोपहर तक बाज़ार खुल जाएँगे। जिला प्रशासन ने तय किया  है कि रात 8 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का नियम लागू रहेगा। कंटेनमेंट जोन में दुकानें बंद रहेंगी। जिम खोलने को लेकर भी अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। 

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि मंगलवार को राजधानी में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उसके बाद तय होगा कि क्या खोला जा सकता है और क्या पाबंदियां लागू रहेंगी। भोपाल में दुकानों को रात 8 बजे बंद करना होगा। दुकान संचालकों को सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा। सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्थाएं करनी होगी।  शहर में कर्फ्यू सुबह 5 बजे तक रहेगा। गाइडलाइन का पालन न करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जिम व योग संस्थान खोलने की अनुमति दे दी है और इसकी गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है, लेकिन भोपाल में इन्हें खोलने का फैसला मंगलवार को ही होगा। भीड़ वाले क्षेत्रों सब्जी मंडियों और थोक बाजारों पर विशेष रूप से नज़र रखी जाएगी।

ग़ौरतलब है कि भोपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 24 जुलाई को 10 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया था। इस बार लॉकडाउन सख्ती से लागू किया गया था।