भोपाल के बड़े तालाब में कूदा 22 वर्षीय युवक, आत्महत्या से पहले परिजनों से फोन पर हुई थी बात

भोपाल के वीआईपी रोड स्थित बड़े तालाब में एक युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक की उम्र 22 साल बताई गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 100 को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।

Publish: Jul 07, 2025, 02:04 PM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

मध्य प्रदेश। भोपाल में 22 वर्षीय युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक ने वीआईपी रोड स्थित शीतला माता मंदिर के पास रेलिंग को पार करते हुए तालाब में छलांग लगा दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह 10:00 बजे की बताई जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। वहीं पुलिस ने गोताखोरों की मदद लेकर शव तालाब से बाहर निकलवाया। 


बता दें बड़े तालाब में छलांग लगाने के कुछ देर बाद युवक का भाई भी वहां पहुंचा, उसने भाई की एक्टिवा को पहचाना। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीआई दीपक डेहरिया ने बताया कि तालाब में कूदने वाले शख्स की पहचान अमित साहू (22) निवासी कोकता बाइपास के रूप में हुई है। साथ ही आगे पता चला है कि अंकित अपने घरवालों से विवाद कर यहां आया था। छलांग लगाने से पहले उसने परिजनों से फोन पर बात कर सुसाइड करने की बात कही थी। 

यह भी पढ़ें: Home MP Info CM मोहन यादव आज लुधियाना में उद्योगपतियों से संवाद करेंगे, MP में निवेश के अवसरों को विस्तार देने की कवायद CM मोहन यादव आज लुधियाना में उद्योगपतियों से संवाद करेंगे, MP में निवेश के अवसरों को विस्तार देने की कवायद


घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुसाइड से पहले शख्स ने सड़क किनारे काले कलर की स्कूटी को पार्क किया। वो रेलिंग के पास गया और 5 मिनट तक सोचता रहा। अचानक उसने पानी में छलांग लगा दी। इसके बाद बाहर नहीं आया। पुलिस की तरफ से युवक के सुसाइड को लेकर स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला है। मामले में सभी पहलू को सुलझाने के बाद ही स्पष्ट चीजें सामने आएंगी ।