कलेक्टर साहब, देखें तो अस्‍पताल में क्या हो रहा है

भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन ने आखिरी वीडियो में खोली कोरोना संक्रमण उपचार की पोल।

Publish: May 05, 2020, 10:19 AM IST

पार्षद मुजफ्फर हुसैन।    Photo courtesy : agnisakshi
पार्षद मुजफ्फर हुसैन। Photo courtesy : agnisakshi

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए खुद व्‍यवस्‍था संभालने वाले तथा नियमित गरीबों को राशन वितरित करने वाले उज्‍जैन के भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वे ठीक हो रहे थे मगर तबीयत बिगड़ने पर उन्‍हें बचाया नहीं जा सका। वे अपने अंतिम वीडियो में कोरोना उपचार के लिए सरकार द्वारा अधिगृहित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की व्‍यवस्‍थाओं की पोल खोल गए हैं। पार्षद हुसैन ने कलेक्‍टर से आग्रह किया है कि वे एक बार आ कर देखें तो वहां कितनी अव्‍यवस्‍थाएं हैं।

Click  क्‍वारैंटाइन सेंटर या काला पानी?

इंदौर-भोपाल के बाद एमपी में कोरोना का सबसे घातक रूप उज्जैन में देखने को मिल रहा है। उज्जैन में डेथ रेट काफी हाई है। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 166 पहुंच गई है और 35 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। भाजपा पार्षद हुसैन सहित दो लोगों की रविवार को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हुई है। 55 वर्षीय भाजपा पार्षद हुसैन वार्ड में सैनिटाइज का कार्य भी उन्होंने अपनी मौजूदगी में करवाया था। वे 24 अप्रैल को तोपखाना वार्ड में गरीब लोगों को राशन वितरण के दौरान संक्रमित हुए थे। इलाज के दौरान के स्वास्थ्य में सुधार हो गया था। इसके बाद उन्हें मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर बिल्डिंग में बनाए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। फिर तकलीफ बढ़ने पर उन्‍हें शनिवार को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज लाया गया था।

पार्षद हुसैन ने अपने आखिरी वीडियो में कहा है कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में न तो साबुन मिल रहा है, न मास्क, न पानी ही है। न बाथरूम में लाइट है। कैसे चलेगा यह? मैं कलेक्टर साहब से गुजारिश करता हूं कि यहां विजिट तो करें। देखें क्या हो रहा है यहां।

करोड़ों का भुगतान फिर भी व्‍यवस्‍थाओं पर सवाल

राज्य शासन ने उजैन के आरडी गार्डी मेडिकल कालेज को अधिगृहित किया है। 24 अप्रैल को अपर कलेक्टर एवं महाकाल मंदिर प्रशासक को इसके प्रशासनिक अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कॉलेज में काफी बड़ी संख्या में स्टाफ होने के बावजूद भी आवश्यकता के समय कई डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय सफाईकर्मी आ नहीं रहे थे। सूत्रों के अनुसार कॉलेज को करीब 4 करोड़ रुपए का भु्गतान किया गया है। इसके बाद भी यहां की अव्‍यवस्‍थाएं संक्रमित लोगों में भय पैदा कर रही हैं।