खाद कंपनी की डीलरशिप के नाम पर भाजपा नेता से 50 लाख की ठगी, दो आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

विदिशा में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी से 50 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फर्जी खाद कंपनी ने डीलरशिप के नाम पर रकम ऐंठी। पुलिस ने भोपाल से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।

Updated: Sep 19, 2025, 05:50 PM IST

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी को एक फर्जी खाद कंपनी ने डीलरशिप के नाम पर 50 लाख रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए भोपाल से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। ये पूरा मामला जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, तकरीबन एक साल पहले जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी को एक फर्जी खाद कंपनी ने संपर्क किया था। आरोपियों ने खुद को खाद कंपनी से जुड़ा बताया और डीलरशिप देने का झांसा दिया। इस दौरान उन्होंने फर्जी दस्तावेज दिखाए और भरोसा दिलाया कि तय रकम देने पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी। झांसे में आकर कैलाश रघुवंशी ने आरोपियों को 50 लाख रुपये दे दिए।

लेकिन रकम लेने के बाद न तो खाद की सप्लाई की गई और न ही कंपनी की ओर से किसी ने संपर्क किया। जिसके बाद रघुवंशी को ठगी का एहसास हुआ। और उन्होंने पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें उर्वरक कंपनी के नाम पर धोखा दिया गया है। पुलिस जांच में आरोप सही पाए गए जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश शुरू हुई। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने भोपाल से अनिल गौर और प्रमोद मालवीय को पकड़ लिया।

इस मामले में जानकारी देते हुए सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह फर्जीवाड़ा नेटवर्क कितना बड़ा है और इसमें कितने लोग शामिल हैं, यह आगे की जांच से सामने आएगा।