समाज को कलंकित कर रहा सिंधिया परिवार, गद्दारों को देशभक्ति का खिताब दे रही पार्टी, बीजेपी नेता की टिप्पणी

झांसी की रानी के बलिदान दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि कांग्रेस के साथ दगाबाजी कर सिंधिया ने खानदानी प्रक्रिया को दोहराया है

Updated: Jun 22, 2022, 05:29 AM IST

इंदौर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तमाम प्रयासों के बावजूद अपने खानदान पर लगे गद्दारी के दाग नहीं धूल पा रहे हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद भी पार्टी के लोग उन्हें गद्दार कहने से नहीं हिचकते। इस बार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन ने सिंधिया की दुखती रगों पर हाथ फेर दिया। उन्होंने सिंधिया को गद्दार के तौर पर संबोधित करते हुए कहा कि वे समाज को कलंकित कर रहे हैं।

दरअसल, रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर शनिवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में किला मैदान स्थित रानी लक्ष्मीबाई के प्रतिमा स्थल के पास एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यंग इंडिया क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध लोगों ने अपनी बातें रखी। कार्यक्रम में जब बीजेपी नेता सत्यनारायण सत्तन को बोलने का मौका मिला तो वह सिंधिया खानदान पर आक्रामक हो गए।

सत्तन ने कहा कि, 'सिंधिया परिवार ने अपना योगदान देकर अंग्रेजों की भक्ति को प्रदर्शित किया। वही भक्ति आज बीजेपी में कर रहे हैं। अपने मातृ संगठन के साथ दगा देकर सिंधिया अपनी खानदानी प्रक्रिया को दोहराया है। जिनके बाप दादा हिंदुस्तान के साथ अन्याय और अत्याचार करते आए उनके बेटा-बेटी अपने ज्योति का प्रकाश लेकर टिमटिमाते हुए इधर उधर उसी गंदगी का प्रचार प्रसार करते हुए भारतवर्ष में घूम रहे हैं। राजनीति को दूषित कर रहे हैं, देश और समाज को कलंकित कर रहे हैं। और अपने आप को राष्ट्रभक्त कहने वाले केवल वोट के लिए उन्हें देशभक्ति का खिताब से रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: विधायकों को लेकर असम पहुंचे एकनाथ शिंदे, दो-तिहाई संख्या होने का दावा, उद्धव ठाकरे से मिलेंगे कमलनाथ

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, 'जो लोग मुखौटा लगाकर बात करते हैं, उनकी असलियत हमें समझना होगी। आज बीजेपी में हर किसी को प्रवेश मिल रहा है। यह देखते ही नहीं कि वह दलबदलू है, गद्दार है या क्या है। कांग्रेस में भले ही अब जितने भी नेता हैं, वे न तो दलबदलू हैं, न गद्दार हैं। वे सभी समाज, देश और पार्टी के प्रति समर्पित नेता हैं। खास बात ये है कि सत्तन के भाषण के दौरान कांग्रेस नेतृ अर्चना जयसवाल भी मंच पर थी।

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, 'ये जनता बिचारी है, पहले तुमसे पिटी अब हम पीट रहे हैं। तुम तो पिटने को ही पैदा हुए हो। जो आएगा तुम्हारा शोषण करेगा।' उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, 'वे गरीब परिवार से आए हैं। गरीब परिवार से आए हैं तो उद्योगपतियों की सेवा में क्यों लगे हैं? पूंजीपतियों की सेवा में क्यों लगे हैं? गरीबों की सेवा में क्यों नहीं लगते। गरीबों की सेवा करें।'