IPL Betting: आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला बुकी भोपाल में गिरफ्तार
Bookie Arrested in Bhopal: भोपाल के एमपी नगर थाने की पुलिस ने बुकी दीपक जैन को गिरफ्तार किया, पूछताछ में और खुलासा होने की उम्मीद
                                        भोपाल। एमपी नगर पुलिस ने भोपाल में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खिलाने वाले एक बुकी को गिरफ्तार किया है। खबर है कि इस बुकी का नाम दीपक जैन है, जो पिपलानी इलाके में प्रकाश नगर बायपास रोड का रहने वाला है। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक दीपक जैन के तार आरके नाम के किसी बड़े सट्टेबाज से जुड़े हुए हैं। जिसके साथ मिलकर दीपक भोपाल में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवाता था। एमपी नगर पुलिस को जैसे ही इस बात की भनक लगी, उसने दीपक जैन को गिरफ्तार कर लिया।
और पढ़ें : IPL 2020: आईपीएल पर मंडराया मैच फिक्सिंग का साया, बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट ने की पुष्टि
पूछताछ में दीपक जैन ने पुलिस को बताया है कि आरके के साथ उसका संपर्क सिर्फ फोन के जरिए ही होता है। बुकी दीपक जैन का कहना है कि सट्टे में जीती 75 प्रतिशत राशि आरके रखता है और 25 प्रतिशत रकम उसके हिस्से आती है। पुलिस ने दीपक जैन के पास से 22 हज़ार रुपए की नकदी बरामद की है। साथ ही दीपक जैन के फोन से तक़रीबन 3.68 लाख रुपए के लेन-देन का हिसाब भी मिला है। पुलिस को उम्मीद है कि दीपक से पूछताछ में बेटिंग रैकेट के बारे में अभी और खुलासे भी हो सकते हैं।
क्रिकेट के खेल में सट्टेबाजी का चलन काफी लंबे समय से चले आ रहा है। सट्टेबाजी के तार ही आगे चल कर मैच फिक्सिंग तक पहुंचते हैं। यह एक खुला राज़ है कि हर शहर में क्रिकेट के खेल के दौरान सट्टेबाजी होती है। यह बिल्कुल जुए के खेल जैसा है। एक पूरा गिरोह इसके पीछे काम करता है। खास तौर पर आईपीएल मैचों के दौरान कहीं लाखों तो कहीं करोड़ों रुपए की सट्टेबाजी होती है। जिसमें लोग खेल से पहले और खेल के दौरान दांव लगाते हैं। सट्टेबाजी के दौरान अठन्नी, चवन्नी और एक पैसा जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। चवन्नी का मतलब 25 हज़ार, अठन्नी का मतलब 50 हज़ार तो एक पैसा का मतलब होता है कि एक लाख रुपए किसी एक दांव पर लगाए जाएंगे।




                            
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
        
                                    
                                
                                    
                                    
                                    
								
								
								
								
								
								
								
								
								