50 फीसदी कमीशन लाएं, घोटालों की फ्री होम डिलीवरी पाएं, उज्जैन के चौक-चौराहों पर लगे सीएम के विरुद्ध पोस्टर्स

मध्य प्रदेश में 50% कमीशन को लेकर शिवराज सरकार घिरी हुई है। एमपी यूथ कांग्रेस ने ट्विटर पर पोस्टर जारी किया जिसमें जोमैटो को मामाटो बनाया गया है। अब ये पोस्टर्स उज्जैन शहर में लगाए गए हैं।

Updated: Aug 18, 2023, 08:54 AM IST

उज्जैन। मध्य प्रदेश में 50 फीसदी कमीशन को लेकर शिवराज सरकार चौतरफा घिरी हुई है। कांग्रेस इस मामले में लगातार सरकार पर निशाना साध रही है। इसी बीच उज्जैन शहर में सीएम चौहान के विरुद्ध लगे कुछ पोस्टर्स ने सियासी पारा हाई कर दिया है। यहां युवा कांग्रेस द्वारा लॉन्च किए गए Mamato कैंपेन के पोस्टर्स लगाए गए हैं जिनमें लिखा है कि 50 फीसदी कमीशन लाएं, घोटालों की फ्री होम डिलीवरी पाएं।

दरअसल, एमपी यूथ कांग्रेस ने फ़ूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो के नाम से मिलता जुलता मामाटो नाम से कैंपेन लॉन्च किया है। युवा कांग्रेस द्वारा जोमैटो के लोगो से मिलता जुलता एक लोगो बनाया गया है और उस पर सीएम शिवराज का फोटो लगाकर 'मामाटो' लिखा गया है। पोस्टर में लिखा है, 'Mamato" आज ही 50% कमीशन लाएं, घोटालों की फ्री होम डिलीवरी पाएं।'

सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्टर्स खूब वायरल हो रहे हैं। इसी बीच किसी ने उज्जैन शहर के चौक चौराहों पर ये पोस्टर्स लगा दिए हैं। बताया जा रहा है कि उज्जैन के नानखेड़ा चौराहा और शहीद पार्क के आसपास इस तरह के पोस्टर्स लगे हैं। एमपी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने उज्जैन में लगे पोस्टर्स की तस्वीरें ट्वीट कर कहा कि बाबा महाकाल लोक में घोटाले से नाराज़ उज्जैन वासियों ने 50% कमीशन के पोस्टर्स लगाए हैं।

डॉ विक्रांत भूरिया ने इस Mamato कैंपेन को लेकर कहा, 'एक फूड डिलिवरी चेन है, जो 50 फीसदी छूट देकर फूड डिलीवर करती है। इसी तरह शिवराज सरकार भी भ्रष्टाचार वितरण सेवा है जो 50 प्रतिशत कमीशन के बदले सेवाएं प्रदान करती है। सत्ताधारी दल के मंत्री और विधायक इस सेवा के डिलीवरी ब्वॉय हैं। एक कलेक्टर की नियुक्ति करनी हो या कोई अन्य नियुक्तियां करनी हो, इन एजेंटों से संपर्क करना होगा और आवश्यक राशि के भुगतान के बाद काम किया जाता है।'

युवा कांग्रेस के Mamato अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, 'कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए कांग्रेस यह चुनाव धोखाधड़ी और झूठ के आधार पर लड़ना चाहती है, हमने विकास का नया अध्याय लिखा है। कांग्रेस ने जो मामाटो अभियान चलाया है, वह आपत्तिजनक है। हम कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं और उचित कार्रवाई करेंगे।'

बता दें कि कांग्रेस ने 50 प्रतिशत कमीशन को लेकर शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। हाल ही में पीसीसी चीफ कमलनाथ उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दरबार में एक लिखित याचिका दायर कर भगवान से राज्य को 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार से छुटकारा दिलाने का आशीर्वाद मांगा था।