विजयपुर उपचुनाव: कांग्रेस को काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका, कहा- BJP प्रत्याशी के 40 रिश्तेदारों की लगी ड्यूटी
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत ने अपने 40 से अधिक रिश्तेदार अधिकारियों को काउंटिंग प्रक्रिया में शामिल कराया है।
भोपाल। मध्य प्रदेश में दो विधानसभा में हुए उपचुनाव में जमकर हंगामा हुआ। अब 23 नवंबर को वोटों की मतगणना होना है। उससे पहले कांग्रेस ने काउंटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है। इसे लेकर कांग्रेस जहां पार्टी स्तर पर रणनीति बना रही है वहीं चुनाव आयोग से भी शिकायत की है। कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के रिश्तेदारों को मतगणना से दूर रखने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि विजयपुर में होने वाली मतगणना के लिए वन मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत ने अपने 40 से अधिक रिश्तेदार अधिकारियों को प्रक्रिया में शामिल कराया है। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई है। हमने कलेक्टर और एसपी को हटाने के लिए कहा लेकिन उन्हें नहीं हटाया गया। पटवारी ने कहा कि वे निर्वाचन आयोग से आग्रह करते हैं कि तोता न बने, पिट्ठू न बनें। जिन रिश्तेदारों को ड्यूटी में लगाया है उन्हें हटाए।
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव बहुत अच्छा लड़ा है। हम 100% जीतेंगे हालांकि कई तरीके से संविधान को ताक पर रखकर व्यवस्था और प्रशासन ने चुनाव में अपनी भूमिका निभाई और भाजपा के पक्ष में काम किया है। इसकी हमने समय-समय पर शिकायत की लेकिन निर्वाचन आयोग ने इसे संज्ञान में नहीं लिया जिसकी हम निंदा करते हैं। हमने पुनर्मतदान की मांग की थी जिस पर निर्वाचन आयोग ने गलत तथ्यों को रखा, जिसकी भी हम निंदा करते हैं… निर्वाचन आयोग से मेरा आग्रह है लोकतंत्र के नाश में सहयोगी न बनें, लोकतंत्र की रक्षा करें।
बता दें कि कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रदेश प्रभारी जेपी धनोपिया ने कल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में भी इसकी लिखित शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि मतगणना के लिए जिन 32 माइक्रो आब्जर्वर को तैनात किया गया है, उसमें से 25 वन मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी के समुदाय के और रिश्तेदार हैं। इनमें से 7 उनके निजी संपर्क में भी हैं।कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने भी इनके नाम के साथ शिकायत की है और जिला निर्वाचन अधिकारी से इन्हें मतगणना ड्यूटी से बाहर करने की मांग की है।