कोरोना से पहले शराब पीकर मर जायेंगे लोग
पथरिया की दबंग विधायक रामबाई का बड़ा बयान

दमोह। देश भर में कोरोना संकट और लॉक डाउन के बीच शराब की दुकानें खोले जाने को लेकर सरकारें का हंसी पात्र बन रही हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश की दबंग विधायक रामबाई परिहार ने शराब की दुकानें खोले जाने का विरोध किया है। पथरिया से बहुजन समाज पार्टी की निलंबित विधायक रामबाई परिहार ने दमोह में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से पहले लोग शराब पी पी कर मर जायेंगे।
Click शराब ठेकेदारों के आगे झुकी सरकार
रामबाई ने कहा कि सरकार ने निर्देश दिया है कि शराब की दुकानें शुरू होंगी, यह निर्णय गलत है। शराब बिकने लगेगी तो गरीब, जिनके लिए सरकार राशन पानी की व्यवस्था करा रही है , वही लोग राशन बेच कर शराब खरीदने लगेंगे। शराब के चक्कर में महिलाएं और बच्चे और पूरे परिवार परेशान हो जायेंगे। पूरे देश में शराब से परिवार तबाह हो जायेंगे। घरेलू विवाद भी होंगे। इसलिए शराब बिक्री को फिलहाल बंद ही रखना चाहि। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से विशेष निवेदन करते हुए रामबाई ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमेशा के लिए शराब बंदी कर दी जानी चाहिए, जिससे गरीब लोग मेहनत करके जो कमाएं वह अपने परिवार की तरक्की के लिए लगाएं।