पेशाब कांड वाले भाजपा नेता के घर पर चला बुलडोजर, CM बोले- जरूरत पड़ी तो 10 फूट नीचे गाड़ देंगे

एनएसए लगा दिया गया है, बुलडोजर भी चला दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे: सीएम शिवराज सिंह चौहान

Updated: Jul 05, 2023, 07:29 PM IST

भोपाल। पेशाब कांड वाले भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला के विरुद्ध कार्रवाई तेज हो गई है। एनएसए के तहत प्रवेश शुक्ला पर कार्रवाई हो रही है। वहीं, अब उसके कुबरी स्थित घर पर बुलडोजर चला है। प्रशासन ने उसके घर के एक हिस्से को तोड़ दिया है। इसी बीच सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि जरूरत पड़ी तो 10 फूट नीचे गाड़ देंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से एक ट्वीट में लिखा गया है कि, 'एनएसए लगा दिया गया है, बुलडोजर भी चला दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे। मामाजी का संदेश साफ है, इसलिए गलत मंशा वालों मध्यप्रदेश में अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना।' 

दरअसल, शासन से निर्देश मिलने के बाद बुधवार को बड़ी संख्या में अधिकारी प्रवेश शुक्ला के गांव में पहुंचे थे। वहां पर उसके घर को बुलडोजर से तोड़ा गया है। इसके साथ ही उस पर एनएसए लगाया है। बता दें कि कांग्रेस लगातार आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही थी। मामले को लेकर देशभर में विरोध बढ़ने के बाद अब सरकार ने कार्रवाई की है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की भी इस मामले पर प्रतिक्रिया आई है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक के एक करीबी द्वारा आदिवासी युवक के साथ की गई अमानवीय व घृणित हरकत बेहद शर्मनाक है। प्रदेश में भाजपा के 18 साल के शासन में आदिवासियों पर अत्याचार के 30,400 मामले सामने आए हैं। भाजपा राज में आदिवासी हितों पर केवल कोरे दावे और कोरी बातें हैं। आदिवासियों पर अत्याचार रोकने के असल कदम क्यों नहीं उठाती सरकार?'

वहीं, इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक जांच कमिटी गठित की है। राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल को कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। सदस्य के रूप में विधायक शरद कोल, विधायक अमर सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह हैं। यह कमिटी मामले की जांच कर त्वरित रिपोर्ट सौंपेगी।