ICC से हुई बड़ी चूक, वन-डे सूची से रोहित-विराट के नाम गायब, बोर्ड ने 4 घंटे बाद सुधार किया
हालांकि आईसीसी ने सुधार करते हुए 4 घंटे बाद नाम दोबारा जोड़ा। बुधवार को ओडीआई क्रिकेट फॉर्मेट के बैटर की लिस्ट जारी की गई थी इसमें रोहित और विराट दोनों के नाम गायब थे।

दुबई। आईसीसी ने 13 अगस्त को वन-डे की ताजा रैंकिंग जारी की थी। उसके बाद 20 अगस्त को बैटर्स की सूची जारी की। इस रैंकिंग में बोर्ड से एक बड़ी चूक हुई थी। दरअसल इस लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम नहीं था, हालांकि आईसीसी ने सुधार करते हुए 4 घंटे बाद नाम दोबारा जोड़ा। पिछले हफ्ते 13 अगस्त को जारी इस लिस्ट में दोनों भारतीय बल्लेबाज टॉप 5 में शुमार थे।
लिस्ट में रोहित शर्मा नंबर दो जबकि विराट कोहली चौथे पायदान पर मौजूद थे। बुधवार को ओडीआई क्रिकेट फॉर्मेट के बैटर की लिस्ट जारी की गई थी इसमें रोहित और विराट दोनों के नाम गायब थे। आईसीसी की रैंकिंग में इससे पहले भी गलतियां हुई थी हालांकि बोर्ड बाद में इसे ठीक कर देता है। जहां 3 साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम को गलती से टेस्ट की नंबर एक टीम बना दिया था। फिर ढाई घंटे के अंतराल के बाद लिस्ट को सुधारा गया।
यह भी पढ़ें: ASIA कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव संभालेंगे कप्तानी
इस गलती से क्रिकेट फैंस हैरान है। वन डे रैंकिंग में टॉप पोजीशन में शुभमन गिल है, उनके 784 पॉइंट्स है। जबकि रोहित के 756 और कोहली के 736 अंक हैं। दरअसल माना जा रहा है कि आईसीसी के सिस्टम में खराबी के चलते ऐसा हुआ है। वहीं तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम 751 पॉइंट्स के साथ है। बताते रोहित और विराट ने अपना अंतिम वनडे फरवरी, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था।