चंबल के कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर को उम्रकैद, शॉर्ट एनकाउंटर के बाद पुलिस ने किया था गिरफ्तार
शॉर्ट एनकाउंटर के बाद से ही डकैत गुड्डा गुर्जर ग्वालियर केंद्रीय जेल में बंद है। उस पर हत्या के तीन और हत्या के प्रयास के पांच मामलों सहित करीब 28 से 30 डकैती के मामले भी दर्ज हैं।
मुरैना। चंबल के कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। मुरैना के नूराबाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में जिला अदालत ने उसे दंडित किया है। मामले में शामिल अन्य आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके थे, जिन्हें सजा भी हो चुकी है।
ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने 9 नवंबर 2022 को रात 8 बजे गुड्डा गुर्जर को गिरफ्तार किया था। ग्वालियर से 40 किलोमीटर दूर जंगल में हुई मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब 100 राउंड फायर हुए थे। पुलिस की एक गोली डकैत गुड्डा गुर्जर के पैर में लगी थी, गोली लगने के बावजूद भी वह पुलिस पर फायर करता रहा था।
गोलियां खत्म होने के बाद गुड्डा गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया था। तलाशी में उसके पास से 315 बोर की एक बंदूक भी मिली थी। शॉर्ट एनकाउंटर के बाद से ही डकैत गुड्डा गुर्जर ग्वालियर केंद्रीय जेल में बंद है। उस पर हत्या के तीन और हत्या के प्रयास के पांच मामलों सहित करीब 28 से 30 डकैती के मामले भी दर्ज हैं।
वकील इंदर सिंह गुर्जर ने बताया कि डकैत गुड्डा गुर्जर और उसके साथियों के खिलाफ नूराबाद में एक हत्या का प्रकरण दर्ज हुआ था। डकैत और उसके साथियों ने अपने साथी भारत गुर्जर को पकड़वाने के शक में जितेंद्र गुर्जर नाम के युवक को गोली मारी थी, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। इस केस में गुड्डा गुर्जर फरार हो गया था। वहीं, उसके अन्य साथी गिरफ्तार हो गए थे, जिन्हें पहले ही सजा हो चुकी है। गुड्डा गुर्जर इस मामले में रह गया था, जिसे गुरुवार को मुरैना के न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।