MP :  इकलौते कांग्रेस सांसद नकुल नाथ की सुरक्षा घटाई

BJP Politics का कांग्रेस ने किया विरोध, सड़क पर उतरने की दी चेतावनी

Publish: Jun 19, 2020, 12:12 AM IST

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने लोकसभा सांसद नकुलनाथ की सुरक्षा घटा दी है। कांग्रेस सांसद नकुलनाथ के पास अब तक Y+ की सुरक्षा थी। जिसे घटाकर बीजेपी सरकार ने उन्हें X श्रेणी की सुरक्षा दी है। बीजेपी का आरोप है कि नियमों की अनदेखी कर कांग्रेस के शासनकाल में उन्हें यह सुरक्षा दी गई थी। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे की सुरक्षा घटाने से कांग्रेस खफा है।

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस का आरोप है कि कोरोना महामारी में भी बीजेपी प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़कर राजनीति कर रही है। कांग्रेस ने इस फैसले को सरकार की द्वेष पूर्ण और राजनैतिक दुर्भावना से प्रेरित कार्रवाई बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि बीजेपी सरकार स्पष्ट करें कि किस कारण कांग्रेस सांसद नकुलनाथ की सुरक्षा घटाई गई है। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश सरकार से उन लोगों की सूची मांगी है जिन्हे Y+ सुरक्षा दी जा रही है। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार सूची सार्वजनिक करे कि उसमें से कितने वर्तमान में मंत्री, विधायक या सांसद हैं या जिम्मेदार पद पर बैठे हैं। कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले के विरोध में सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है।