Indore Clean City: सफाई में अव्वल इंदौर थाली बजा कर मनाएगा जश्न

Swachh Survekshan 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की घोषणा करेंगे, इंदौर होगा लगातार चौथी बार सबसे साफ शहर

Updated: Aug 28, 2020, 05:31 AM IST

Photo courtesy: the financial express
Photo courtesy: the financial express

भोपाल। आज दिल्ली में देश के सबसे साफ शहरों की घोषणा होगी। ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की घोषणा करेंगे। इंदौर को उम्मीद है कि वह लगातार चौथी बार देश के सबसे साफ शहर का खिताब हासिल करेगा। चौथी बार सबसे साफ शहर बनने पर इंदौर में थाली बजा कर जश्न मनाया जाएगा। शुक्रवार सुबह घरों से कचरा लेने आए सफाईकर्मियों का सम्मान किया जाएगा।भोपाल की रैंकिंग में सुधार और सबसे साफ राजधानी का दर्जा  बरकरार रहने की उम्मीद है।  

पीएम मोदी वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020’ के नतीजों की घोषणा के साथ ‘स्वच्छ महोत्सव’ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को कुल 129 पुरस्कार देंगे। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सफाईकर्मियों से भी संवाद करेंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजों की घोषणा के ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल और पूर्व निगमायुक्त आशीष सिंह उपस्थित रहेंगे। मप्र को कुल 10 अवॉर्ड मिलेंगे। इनमें इंदौर के अलावा भोपाल, जबलपुर, बुरहानपुर, रतलाम, उज्जैन, नगर पालिका सिहोरा, नगर परिषद शाहगंज, नगर परिषद कांटाफोड़ और छावनी परिषद महू कैंट शामिल हैं। 

इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने मीडिया से कहा है कि हमें पूरा भरोसा है कि इंदौर के मेहनती सफाईकर्मियों, जागरूक नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की मदद से हम लगातार चौथी बार स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल रहेंगे और इस तरह सफाई का चौका लगाने का हमारा नारा साकार होगा।

ग़ौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 लीग के तीनों क्वार्टर में भी इंदौर अव्वल है। दूसरे और तीसरे क्वार्टर के रिजल्ट गुरुवार को घोषित होंगे, जबकि छह हजार नंबर के स्वच्छता सर्वेक्षण में सिर्फ पहले क्वार्टर के घोषित परिणामों में इंदौर ने बाजी मारी थी। 

इंदौर में जश्न की तैयारियां

सांसद शंकर लालवानी ने गुरुवार सुबह सर्वेक्षण की घोषणा को लाइव प्रसारित करने की तैयारी की है। उन्होंने कहा है कि इस सफलता पर शाम को घर-घर दीप जलाएँ और थालियां बजा कर ख़ुशी जताएँ। सांसद ने लोगों से अपील की है कि शुक्रवार सुबह घर-घर आने वाले सफाई कर्मियों का सम्मान करें।

भोपाल को रैंक में सुधार की उम्मीद 

स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में भोपाल की स्थिति में अच्छे सुधार की उम्मीद है। पिछले सर्वे में भोपाल 19 वें नंबर पर रहा था। इस बार उम्मीद है कि भोपाल 7 वीं रैंक पाएगा। इसके साथ ही सबसे साफ राजधानी का दर्जा  बरकरार रहने की उम्मीद है।