250 घोटाले करने वाली सरकार जा रही है, कांग्रेस भारी बहुमत से आ रही है, दमोह में प्रियंका गांधी ने भरी हुंकार
Priyanka Gandhi in Damoh: बुंदेलखंड में रोजगार के छोटे-छोटे अवसर भी नहीं मिल रहे हैं। लोग पलायन को मजबूर हैं। जब तक हम इस पलायन को नहीं रोकेंगे और लोगों के लिए रोजगार के अवसर नहीं देंगे, तब तक बुंदेलखंड का विकास संभव नहीं है: प्रियंका गांधी
दमोह। कांग्रेस महासचिव ने शनिवार को मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में चुनावी सभा को संबोधित किया। दमोह जिले में कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने दावा करते हुए कहा, 'मध्यप्रदेश बड़े बदलाव के लिए तैयार है। 225 महीने के शासन में 250 घोटाले करने वाली भ्रष्ट भाजपा सरकार जा रही है। भारी बहुमत से कांग्रेस आ रही है।'
प्रियंका गांधी ने इस दौरान बुंदेलखंड क्षेत्र की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि, 'बुंदेलखंड पलायन की समस्या से जूझ रहा है। ये समस्या सालों पुरानी है, क्योंकि इतने साल बीजेपी सरकार के बाद भी बुंदेलखंड में रोजगार के छोटे-छोटे अवसर भी नहीं मिल रहे हैं। लोग मजबूर हैं कि वे रोजगार के लिए यहां से पलायन करें। जब तक हम इस पलायन को नहीं रोकेंगे और लोगों के लिए रोजगार के अवसर नहीं देंगे, तब तक बुंदेलखंड का विकास संभव नहीं है।'
प्रियंका गांधी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले 3 साल में मात्र 21 रोजगार दिए हैं। पिछले 18 साल से सत्ता में हैं। यहां भर्ती से ज्यादा घोटाले हो रहे हैं। खाली पद भरे नहीं जा रहे। देश की संपत्ति बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को कौड़ियों के दाम पर सौंप दी। इनसे रोजगार कैसे बनेंगे।' प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने जो गारंटी दी है, अगर वो हम पूरी नहीं करें तो कांग्रेस को दोबारा वोट मत देना।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी दमोह जिले में विशाल जनसभा में शामिल हुए एवं भगवान वाल्मीकि जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। pic.twitter.com/RQZy55HE01
— MP Congress (@INCMP) October 28, 2023
प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने जो गाारंटी दी है, जिसमें हमने किसानों की कर्जमाफी, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, महिलाओं को 1500 रुपए महीना, 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ ऐसी तमाम गारंटी कांग्रेस की सरकार पूरा करेगी। कांग्रेस महासचिव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप खुद 8 हजार करोड़ के हवाई जहाज में घूम रहे हैं। अच्छे-खासे संसद भवन के सौंदर्यीकरण में 20 हजार करोड़ खर्च करने को तैयार हैं। इसके बाद आप कहते हैं कि ओल्ड पेंशन और किसानों के कर्ज माफ करने के लिए आपके पास पैसे नहीं हैं।'
कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा, 'बीजेपी के लोग जानबूझकर राम मंदिर और अन्य धार्मिक मुद्दे लेकर आते हैं, ताकि आप बुनियादी जरूरतों पर उनसे सवाल ना कर सकें। उनसे सड़क, बिजली, पानी, रोजगार को लेकर सवाल ना कर सकें तो ये लोग हिंदुत्व के नाम पर धार्मिक नैरेटिव गढ़ने की कोशिश करते हैं, ताकि मतदाताओं को भ्रमित किया जा सके।तमाम पद सरकारी विभागों में खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है इन पदों को भरने के लिए और लोगों को रोजगार देने के लिए। जो बड़े-बड़े पीएसयू थे गेल, भेल इनसे बड़े रोजगार बनते थे। पेंशन भी मिलती थी। लेकिन आज हालत ये है कि जितने बड़े-बड़े पीएसयू थे, उन्हें केंद्र की मोदी सरकार ने अपने दोस्त उद्योगपतियों को सौंप दिए हैं।'
प्रियंका गांधी ने कहा कि, 'जो छोटे रेहड़ी वाले, दुकानदार थे, पहले उन पर नोटबंदी, फिर कोरोना और अब जीएसटी लाकर उनकी कमर तोड़ दी। छोटे दुकानदारों के धंधे बंद होने की नौबत आ गई लेकिन जो बड़े उद्योगपति हैं, वे और भी अधिक अमीर होते जा रहे हैं। यदि पेंशन दिलाने के लिए सरकार के पास बजट नहीं है तो फिर बड़े-बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ करने के लिए पैसे कहां से आ रहे हैं। नई संसद भवन की जरूरत नहीं थी लेकिन उस पर हजारों करोड़ रुपए खर्च कर दिए। बड़े-बड़े इंवेट कर रहे हैं. मीडिया से अपनी पीआर करवा रहे हैं। जनता इस हद तक आ गई है कि वो सरकार से कह रही है कि हमारी न्यूनतम जरूरत पूरी कर दीजिए लेकिन सरकार से इतना भी नहीं हो रहा है।'
बता दें कि प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के समर्थन में रैली करने दमोह पहुंचीं थीं। दमोह में 2018 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी महज 798 वोट से जीते थे। 2020 में वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। उपचुनाव में वे भाजपा के टिकट पर लड़े, लेकिन कांग्रेस के अजय टंडन से 18,000 वोटों से हार गए। इस बार भाजपा ने यहां से पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को उतारा है। माना जा रहा है कि दमोह में प्रियंका की सभा से बुंदेलखंड की 26 सीटों पर असर पड़ेगा।