कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग, संगठन को पुनर्जीवित करने की कवायद

बैठक में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत तमाम दिग्गज शामिल रहे।

Updated: Jul 20, 2024, 02:32 PM IST

भोपाल। विधानसभा व लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस मध्य प्रदेश में अपने संगठन को पुनर्जीवित करने की कवायद में जुट गई है। कांग्रेस संगठन में कमजोरी की वजह तलाशने के लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है। शनिवार को भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई।

इस बैठक में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांतिलाल भूरिया सहित कमेटी के तमाम मेंबर मौजूद रहे। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने वर्चुअल जुड़कर अपनी बात कही। 

लोकसभा चुनाव में हार के बाद भोपाल में हुई कांग्रेस की बैठकों के दौरान आई बातों को इस बैठक में रखा जाएगा। AICC द्वारा बनाई गई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के समक्ष आए विषयों पर भी इस बैठक में चर्चा होगी। इसके बाद आगामी समय के लिए कांग्रेस रणनीति तय कर सकती है। बैठक में होने वाली चर्चा और बिन्दुओं को नोट किया जाएगा। बैठक में आए सुझावों का दस्तावेज तैयार कर आगामी समय में उसपर रणनीति बनाई जाएगी।

मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले, प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी, नीट फर्जीवाडे़ सहित तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस काफी आक्रामक है। भोपाल के बाद प्रदेश के सभी जिलों में इन मुद्दों पर धरना-प्रदर्शन आंदोलन किए जा रहे हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के निर्देश पर अब सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारी नीट और नर्सिंग घोटाले में उलझे स्टूडेंट़्स से मिलकर उनके साथ प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देंगे।