भोपाल लॉक डाउन, 31 मार्च सरकारी दफ्तर बंद

एक युवती में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद भोपाल को लॉक डाउन कर दिया गया है। 31 मार्च तक सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को दफ्तर नहीं आने की छूट दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग इस संबंध में आदेश जारी कर दिये। 

Publish: Mar 23, 2020, 04:27 AM IST

corona effect
corona effect

भोपाल।

एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भोपाल को 24 मार्च तक लॉकडाउन कर सीमाएं सील कर दी गई हैं। प्रदेश के 9 जिले लॉकडाउन हो चुके हैं। भोपाल से पहले प्रदेश के 8 जिलों जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, रीवा, छिंदवाड़ा, ग्वालियर और बैतूल को लॉकडाउन किया गया था।

रविवार सुबह भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से भोपाल आई एक युवती में कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण पाए गए। शुरुआती जांच के बाद युवती को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद राज्य सरकार ने भोपाल में 31 मार्च तक सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को दफ्तर नहीं आने की छूट दी है। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके सिंह ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिये। 
आदेश में कहा गया है कि मप्र में 31 मार्च तक कर्मचारियों को दफ्तर आने की जरूरत नहीं होगी। मप्र सरकार के सभी अधिकारी-कर्मचारी 31 मार्च तक घर बैठकर ही सरकारी काम करेंगे। आदेश में कहा गया है कि 23 से 31 मार्च की अवधि को कर्तव्य अवधि माना जायेगा। 


इन पर लागू नहीं होगा आदेश
राज्य सरकार ने कहा है कि यह आदेश स्वास्थ्य, पुलिस, पेयजलापूर्ति व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, साफ-साफ अमला, अग्निशमन सेवाएँ, दूरसंचार सेवाओं पर लागू नहीं होगा। इनके अतिरिक्त छुट्टियों पर गए अधिकारी-कर्मचारियों पर भी यह आदेश लागू नहीं होगा।

एकदम से बाहर न निकलें : कमलनाथ 

कार्यवाहक मुुुुुुुुख्‍यमंत्री  कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि करोना से बचाव हेतु पूरे देश में आज सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ़्यू लागू है। मेरी प्रदेश के नागरिकों से अपील , जितना सहयोग आपका इस जनता कर्फ़्यू के लिये दे रहे है , उतना ही सहयोग हमें रात्रि 9 बजे के बाद भी करना है। ऐसा ना हो कि हम रात्रि 9 बजे के बाद सड़कों पर निकल जाये , भीड़ ना करे ,ऐसा करने से जनता कर्फ़्यू का उद्देश्य ही ख़त्म हो जायेगा। इसलिये हम आगे भी सावधानी बरते, रात्रि 9 बजे के बाद भी यदि आवश्यक कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले, कही भी भीड़भाड़ ना करेंं, एकत्र ना हो।