इंदौर, उज्‍जैन, भोपाल को छोड़ कर शुरू होंगे काम

भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 20 अप्रैल से मध्‍य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में चुनिंदा गतिविधियों में लाकडाउन से छूट रहेगी। इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन में केेवल आवश्यक सेवाएं एवं सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी।

Publish: Apr 20, 2020, 10:49 AM IST

भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 20 अप्रैल से मध्‍य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में चुनिंदा गतिविधियों में लाकडाउन से छूट रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता के नाम संदेश में कहा है कि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई के अब सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। बड़ी संख्या में मरीज ठीक होकर घर भी जा रहे हैं। इंदौर, भोपाल में बीमारी नियंत्रित हुई है। शिवपुरी कोरोना मुक्त हो गया है परन्तु अभी जंग बची है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ख्यमंत्री कोरोना योद्धा कल्याण योजना बनाकर प्रदेश के कोरोना नियंत्रण कार्य में लगे शेष सभी कर्मियों के लिए भी अनहोनी हो जाने पर राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपये प्रदान करने का निर्णय लिया है। साथ ही कोरोना के पॉजिटिव मरीज के साथ काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह की विशेष प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय सरकार ने किया है। इसी प्रकार यदि किसी भी विभाग का कर्मी कोरोना नियंत्रण सम्बन्धी कार्य  करते हुए कोविड पॉजीटिव हो जाता है तो उसे 10 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता राशि दी जाएगी। 

मजदूरी कार्य, उद्योग पूरी सावधानी से प्रारंभ करें

मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि गाइड लाइन अनुसार विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य, मजदूरी कार्य, उद्योग पूरी सावधानी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए चालू करें। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रदेश को तीन हिस्सों में बाँटा गया है। पहले संक्रमण मुक्त जिले - इनमें गतिविधियाँ लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए पूरी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चालू की जा सकेंगी। दूसरे ऐसे जिले, जिनके कुछ क्षेत्र संक्रमित है। इनमें उन क्षेत्रों को छोड़कर शेष में गतिविधि की जा सकेगी। तीसरी श्रेणी में इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन हैं, जिन्हें इन गतिविधियों की छूट नहीं है। इनमें आवश्यक सेवाएं एवं सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी।

संक्रमित क्षेत्रों से कोई आएगा-जाएगा नहीं

मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि संक्रमित क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति आए-जाए नहीं, इसका कड़ाई से पालन निश्चित किया जाएगा। मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। शराब का सेवन बिल्कुल नहीं करें। गुटका प्रतिबंधित रहेगा। कार्य स्थल पर बुजुर्ग, बच्चे, बीमार नहीं जाएंगे। पूरी सावधानी से कार्य करायें जायेंगे। ऐसा कोई कार्य नहीं होना चाहिए, जिससे संक्रमण फैले।

कर्मवीर पदक एवं कर्मवीर सम्मान

मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना की लड़ाई लड़ रहे पुलिस विभाग के अमले को आगामी 15 अगस्त पर कर्मवीर पदक से सम्मानित किया जाएगा। अन्य विभागों के अमले को कर्मवीर सम्मान दिया जाएगा।