ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत, शव की आखों से निकल रहा था खून, परिजनों ने लगाया आंखें चोरी करने का आरोप

मरीज की मौत के 7-8 घंटें बाद दिया शव, परिजनों ने कोरोना संक्रमित मृतक की आंख, कान, नाक से खून बहने की शिकायत की, अस्पताल में परिजनों का हंगामा देख भागे डॉक्टर, हाल ही में युवक की हुई थी सगाई, मई में बनने वाला था दूल्हा

Updated: Apr 23, 2021, 02:26 PM IST

Photo courtesy: Bhaskar
Photo courtesy: Bhaskar

ग्वालियर। मुरार इलाके के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि जो शव उन्हें दिया गया है, उसकी आंख, नाक, कान से खून निकल रहा है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर मृतक के अंग चोरी करने का आरोप लगाया है। अस्पताल में हंगामा बढ़ते देख डॉक्टर वहां से भाग खड़े हुए। परिजनों का कहना है कि गुरुवार रात को उन्होंने अपने बेटे से वीडियो कॉल पर बात की थी, सुबह होते ही अस्पताल से उसकी मौत की खबर आती है। और तो और शव देने में 7-8 घंटे लगा दिए जाते हैं।

कभी कागजी कार्रवाई तो कभी लिफ्ट खराब होने का बहाना बना कर अस्पताल प्रबंधन ने मरीज का शव नहीं दिया। और जब बड़ी मशक्कत के बाद शव दिया तो उसका चेहरा खून से सना था। परिजनों का आरोप है कि उसके अंग निकाल लिए गए हैं। उसकी आंख, नाक, कान से खून ताजा खून बह रहा था। गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर आंखे निकालकर बेचने का आरोप लगाया और जमकर शोर शराबा किया। जिसके बाद वहां पुलिस ने मोर्चा सम्हाला। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, 27 साल के युवक की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी। मई में उसकी शादी होने वाली थी। 

और पढ़ें: विदिशा: कोरोना मरीज के शव को लेकर लापरवाही, एंबुलेंस से गिरा शव, मौत के बाद भी जारी है कोरोना संक्रमित मरीजों की दुर्दशा

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के विजयलक्ष्मी विहार निवासी अभिषेक सिंह सिकरवार के फेफडों में संक्रमण होने पर उसे मुरार के एक निजी कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। तीन दिन पहले अचानक अभिषेक की हालत खराब होने पर उसे JAH स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में लाया गया था। डाक्टरों का कहना है कि रात में अचानक अभिषेक का सांसे उखड़ने पर उसे वेंटीलेटर लगाया गया था। जिसके बाद सुबह 5 बजे उसकी मौत हो  गई। जब परिजन वहां पहुंचे तो अस्पताल से डॉक्टर नदारद थे। कई घंटों की मशक्कत के बाद शव दिया उसकी भी आंखे निकाल ली गई थी।