मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन में मिलावट पर होगी उम्रकैद, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का एलान

मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक में फ़ैसला, इस पर अमल के लिए शिवराज सरकार खाद्य सुरक्षा कानून में संशोधन भी करेगी

Updated: Dec 23, 2020, 04:46 PM IST

भोपाल। कोरोना की वैक्सीन आने से पहले ही मिलावटखोरों का डर शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना वैक्सीन में मिलावट करने वालों को उम्रकैद की सज़ा दिलाने का फैसला किया है। इसको क़ानूनी तौर पर अमल में लाने के लिए राज्य सरकार खाद्य सुरक्षा कानून में संशोधन करेगी। शिवराज सरकार ने यह फैसला मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया है। इसकी जानकारी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी।

नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को इंटरपोल से जानकारी मिली है कि काेरोना वैक्सीन में फर्जीवाड़ा हो सकता है। गृह मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार आम नागरिक की जान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी। इसके लिए खाद्य सुरक्षा कानून में संशोधन करके सजा को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। दरअसल WHO ने अपना इनपुट सभी सरकारों के माध्यम से भिजवाया था।

नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर के मामले का ज़िक्र करते हुए कहा कि हाल ही में ग्वालियर में नकली प्लाज्मा बेचे जाने का मामला सामने आ चुका है। यह गंभीर अपराध है। सरकार लोगों की जान के साथ खेलने वालों को सख्त सजा देगी। मिश्रा ने कहा कि एक्सपायरी डेट की दवा बेचने पर मिलने वाली सजा को बढ़ाने का प्रस्ताव भी विधि विभाग की तरफ से दिया गया था, जिसे कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है। एक्सपायरी डेट की दवाओं की बिक्री का मामला हो, चाहे दूध या अन्य खाद्य सामग्री में मिलावट का, सभी में सज़ा की अवधि को 3 साल से बढ़ा कर 5 साल किया जाएगा।

दरअसल ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में 10 दिसंबर की सुबह दतिया के कारोबारी मनोज अग्रवाल की नकली प्लाज्मा चढ़ाने के बाद मौत हो गई थी। उन्हें 3 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस सिलसिले में पड़ाव थाना पुलिस ने केस दर्ज करके नकली प्लाज्मा बनाकर लाखों रुपए कमाने वाले अजय शंकर त्यागी, उसके साथी महेश और जगदीश को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनके दो साथियों देवेन्द्र गुप्ता और अशोक को भी पकड़ा गया था। पुलिस के मुताबिक रैकेट का मास्टरमाइंड अजय शंकर त्यागी था, जो नकली प्लाज्मा भी बनाता था। उस पर अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत केस चलाया जा रहा है।